5 Dariya News

असम : भाजपा के चुनावी चंदे के स्रोत पर तरुण गोगोई के सवाल

5 Dariya News

गुवाहाटी 08-May-2016

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी चंदे के स्रोत पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 'पैसा पानी की तरह बहाया' था। गोगोई ने यहां एक बयान में कहा, "भाजपा के चुनाव प्रचार में इतना ज्यादा पैसा लगाया जाना इसके वित्तपोषण के स्रोत पर संदेह उत्पन्न करता है। पार्टी ने पैसा पानी की तरह बहाया है और इतना भव्य प्रचार तगड़े कारोबारी घरानों के समर्थन के बिना तो अकल्पनीय है।"मुख्यमंत्री ने कहा कि असम में यह पहली बार हुआ है, जब केंद्रीय वित्तमंत्री व विदेश मंत्री राज्य में आए और उन्होंने कारोबारियों से मुलाकात की।गोगोई ने कहा कि चुनाव प्रचार में लगाया गया पैसा जरूर काले धन से आया है, जो भाजपा के पैसे निकलवाने के लिए चिर-परिचित स्रोत हैं।उन्होंने कहा, "क्या कोई इतना सारा पैसा बिना किसी मुनाफे के देगा? इस दरियादिली के पीछे की वजह का अनुमान कोई भी लगा लेगा।"