5 Dariya News

म्यांमार में भूस्खलन में 13 मरे, 4 घायल

5 Dariya News

नेपेडा 07-May-2016

म्यांमार के सुदूर उत्तर में स्थित कचिन राज्य के हपखान कस्बे में हरिताश्म की एक खान से निकाली गई मिट्टी का टीला ढह जाने से कुल 13 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने शनिवार को कहा कि मिट्टी का यह टीला हपखान कस्बे में सीतमू ग्राम समूह, बजान चौक गांव के पास स्थित हरिताश्म खदान परिसर में स्थित था और पीड़ित गुरुवार रात टीले के ऊपर हरिताश्म के टुकड़े ढूढ़ रहे थे। टीले की ऊंचाई 150 फुट थी और यह 200 फुट के दायरे में था।इसके पहले नवंबर 2015 में हपखान में हुए एक भूस्खलन में कम से कम 100 लोग मारे गए थे। इस कस्बे में 2015 में भूस्खलन की 40 से अधिक घटनाएं घटी थीं।