5 Dariya News

सूखे को राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित करें : कैलाश सत्यार्थी

5 Dariya News

नई दिल्ली 03-May-2016

नोबल पुरस्कार विजेता बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि सूखे को तत्काल राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि सूखे ने हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को बुरी तरह प्रभावित किया है। सत्यार्थी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे एक पत्र में कहा है, "भयंकर सूखे की स्थिति के कारण 16.3 करोड़ से भी ज्यादा बच्चे प्रभावित हैं।"

उन्होंने कहा कि 10 राज्यों में फैले सूखे के कारण बाल विवाह, बाल मजदूरी और बच्चों के अपहरण के मामलों में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी हुई है।सत्यार्थी ने पत्र में लिखा, "इन दिनों जारी सूखे और पानी के संकट के कारण बच्चे इन समस्याओं का शिकार हो रहे हैं।"

उन्होंने लिखा, "बच्चों को बाल मजदूरी, तस्करी, बाल विवाह और देवदासी प्रथा में धकेले जाने की खबरें आ रही हैं।"सत्यार्थी के 'बचपन बचाओ आंदोलन' के मुताबिक, देश में लापता बच्चों की संख्या 35,873, अपहृत बच्चों की संख्या 22,014 और बाल मजदूरी में धकेले गए बच्चों की संख्या 74,84,416 है।सत्यार्थी ने कहा, "उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इन 16.3 करोड़ बच्चों के 'मन की बात' सुनेंगे।"उन्होंने कहा कि उन्होंने ये आंकड़े सरकारी रिकॉर्ड्स के आधार पर दिए हैं।