5 Dariya News

मज़दूर दिवस मौके उसारी मिस्त्री मज़दूर यूनियन की तरफ से शरधाजली समागम आयोजित

किरत कानूनों में शोधें करके सरकार कॉर्पोरेट घरानों का हक दबा रही है:-कुलविन्दर सिंह वड़ैच

5 Dariya News (बिमल सैनी)

नूरपुर बेदी 02-May-2016

उसारी मिस्त्री मज़दूर यूनियन इफटू की इकाई ब्लाक नूरपुरबेदी की तरफ से आज १मई दे शहीद की याद में टैम्पो यूनियन नूरपुरबेदी में विशाल श्रद्धाँजलि समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान जत्थेबंदी की तरफ से विशाल रोश मार्च भी निकाला गया,जो कि टैम्पो यूनियन नूरपुरबेदी से शुरू ढिंढोरे बस स्टैंड पर मुख्य बाज़ार से ढिंढोरे वापिस श्रद्धाँजलि समारोह वाले स्थान पर समाप्त हुहैं।इस दौरान हाजिर मज़दूर और कामगार वर्ग ने मज़दूर एकता ज़िंदाबाद,मई दिवश के शहीदों नूं लाल सलाम और पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारों के साथ अपनी आवाज़ बुलंद करते हुआ संगठन की एकता का दिखावा किया।इस मौके संबोधन करते विशेष तौर पर पहुँचे इफटू के सूबा प्रधान कुलविन्दर सिंह वड़ैच ने कहा कि १९९६ के कानून को बने को पूरे २० साल बीत चुके हैं।परन्तु सरकार ने आज तक इस कानून को पूर्ण रूप में लागू नहीं किया।दूसरे तरफ़ काम कानूनों में शोधें के लिए केंद्र सरकार की तरफ से आर्डीनैंस जारी करन के बावजूद भी संसद में इस पर बहस करवाने से पीछे हटकर मज़दूरों के मसले को जाएँ बुझकर ऊँट के होंठ की तरह लटका रही है।जो कि मज़दूर वर्ग के साथ एक सौतेली माँ वाला सलूक है।इस मौके संबोधन करते पंजाब स्टूडैंट यूनियन के प्रांतीय नेता रणवीर रंधावों ने कहा कि देश के कुदरती भंडारों को बहु -राष्ट्रीय कंपनियाँ को सरकार की तरफ से बड़े कौड़ों के भाव बेचा जा रहा है और जो लोग उक्त संसाधना को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं उन की आवाज़ को धक्को साथ दबाया जा रहा जय।

जिसको संगठन कभी भी बरदाश्त नहीं करेगी।इस दौरान बोलते इफटू के सूबा सचिव रमेश नूरपुर खुर्द और जिल्हें प्रधान तरसेम जट्टपुर ने सरकार से माँग की कि शगुन स्कीम ५१००० रुपए की जाये,उसारी कामगार के बे द वजीफ्यें चाव विस्तार किया जाये और रजिश्ट्रेशन कैंप ज़्यादा लगाउेण की माँग साथ साथ लेबर दफ़्तर में मुलाजिमों की पकी भरती और रोपड़ दफ़्तर में लेबर इंस्पेक्टर की हाजिरी को यकीनी बनाने सम्बन्धित सरकार से पुरज़ोर अपील की।उक्त शरधाजली समागम दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी पट्याल से रवि रसूलपुर,लखविन्दर सिंह और रणदीप सिंह ने अलग -अलग काव्य पाठ समान बराबर गाके मई दिवस के शहीद की बलि को याद करवाया।इस मौके हरमिन्दर डूमेवाल,क्रम सिंह,तरसेम जट्टपुर,रणवीर रंधावें,मनजीत नौधेमाजरा,कमल सैणीमजार,रमेश मूसापुर,कश्मीर जटवाहढ़,करमचन्द,जैपाल साखपुर,रहमान,प्रशोतम,मक्खण सिंह बुंगा,दरसण सिंह बसी,दर्शन रोपड़,जसविन्दर झज्ज,सूरज कुमार,तरसेम लाल कांगड़,हरी राम झक्खियें,अश्वनी मुकारी,वरियाम मौठापुर,संजीव टप्परियें आदि हाजिर थे।