5 Dariya News

विशव वैटरनरी दिवस का उद्देश्य पशुओं और इंसानों तंदरुस्ती को सुरक्षित रखना: गुलजार सिंह रणीके

वैटरनरी डाक्टरों का अप्रत्यक्ष रूप से मानवीय सेहत संभालने में अहम योगदान

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 30-Apr-2016

विश्व वैटरनरी दिवस मनाने की प्रथा विश्व वैटरनरी संस्था ने शुरू की थी  जिसका मुख्य उद्देश्य जानवरों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाना है जिससे मानव और पशु की तंदरुसती को सुरक्षित रखा जा सके।इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री स. गुलजार सिंह रणीके ने बताया कि विश्व वैटरनरी संस्था ने मानव के जीवन में पशुओं के  महत्व को समझते हुए विश्व वैटरनरी दिवस का विषय 'वन हैल्थ (एक जीवन) निर्धारित किया है जिसका भावार्थ है कि मानव और पशुओं की सेहत का सम्बन्ध प्रत्यक्ष रूप से एक दूसरे से है। यदि मानव द्वारा पाले गए पशु की सेहत अच्छी है तो ही इससे मिलने वाला हर तरह का भोजन पदार्थ पौष्टिक माना जा सकता है।रणीके ने आगे बताया कि वैटरनरी डाक्टर जहां पशुओं का इलाज करता है, वहीं पशुओं को विभिन्न बीमारियाँ से बचाता है, वहां पशु पालकों को अच्छी नस्लों के पशु पैदा करने, साफ सुथरा और ज्यादा दूध पैदा करने की जानकारी भी देता है जिससे पशु पालकों की कमाई बढ़ती है और उन का आर्थिक स्थिति भी सुधरती है। वैटरनरी डाक्टर इन बीमारियाँ से पशुओं को बचाता है और अप्रत्यक्ष तौर पर मानवीय सेहत संभालने में योगदान देता है।

स. रणीके  ने बताया कि विश्व वैटरनरी दिवस के  अवसर पर राज्य में इस महत्वपूर्ण विषय प्रति जागरूकता लाने वैटरनरी अफसरों द्वारा स्कूलों में जा कर, वैटरनरी पेशे के बारे में विशेष जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इंसानों को होने वाली मुख्य बीमारियों का सम्बन्ध जानवरों के  साथ ही है जैसे चमड़ी के रोग, टी.बी., पेट के कीड़े, स्वाईन फ्लू, बर्ड फ्लू, हैपेटाईट्स, एच.आई.वी., हलकना, बरूसीलेसिस (मानव के हाथों पैरों में दर्द और हल्का बुखार रहना आदि) जैसे रोग पशुओं द्वारा इंसानी जीवन पर मार करते हैं।साधारण तौर पर समझा जाए कि यदि आपकी गाय, भैंस की सेहत दुरुस्त है तो आपको अच्छी गुण्वत्ता का दूध मिलेगा, इसी तरह यदि घर में रखे गए कुत्ते, बिल्लों और अन्य पालतू जानवर हमारे घर में 24 घंटे रहते हैं यदि इन्हें किसी तरह का रोग होता है तो हमें भी यह रोग होने का खतरा कई गुणा अधिक हो जाता है। इसी लिए ही विश्व वैटरनरी दिवस का विषय विशेष तौर पर 'वन हैल्थÓ रखा गया है और हमें पशुओं की सेहत को बरकरार रखने पशु पालन और डेयरी विकास विभाग की तरफ से जारी निर्देश और पशु सेहत कैंपों द्वारा अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।