5 Dariya News

अपनी बातें लोगों तक पहुंचाने आया हूं : कन्हैया कुमार

5 Dariya News

पटना 30-Apr-2016

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार शनिवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह अपनी बातें लोगों तक पहुंचाने यहां आए हैं। कन्हैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं बिहार में जन्मा हूं और यहां का बेटा हूं। हमारी जड़ें बिहार से जुड़ी हैं और मैं प्रदेश को जानता हूं। मेरी बातों से उपजे राजनीतिक विवादों के बाद मैं पहली बार यहां आया हूं और यहां आकर अच्छा लग रहा है।"कन्हैया ने कहा कि यहां राजनीति की बातें बाद में होंगी। यहां आना ही सुखद है। उन्होंने कहा, "मैं यहां अपनी बातें कहने आया हूं। मैं यही चाहता हूं कि यहां के लोग मेरी बातों को समझें और जानें।"

इसके पूर्व सुबह पटना हवाईअड्डा पर कार्यकर्ताओं ने कन्हैया का जोरदार स्वागत किया। पटना पहुंचने के बाद कन्हैया ने गांधी मैदान स्थित शहीद भगत सिंह और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद वह कारगिल स्मारक गए, जहां उन्होंने शहीदों को नमन किया।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कन्हैया ने कहा, "उन्होंने (नीतीश) मेरा समर्थन किया और मेरी बातों को समझा।"कन्हैया अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सहित कांग्रेस के नेताओं से मिलेंगे।कन्हैया पटना के एस़ के .मेमोरियल हॉल में आयोजित एक समारोह में भी शिरकत करेंगे। दो मई को वह दिल्ली लौट जाएंगे।