5 Dariya News

जे. पी. नड्डा ने सीआरआई कसौली के हाईटेक वैक्सीन उत्पादन प्लांट का शुभारंभ किया

5 Dariya News (विजयेन्दर शर्मा)

कसौली 24-Apr-2016

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में सीआरआई कसौली के हाईटेक वैक्सीन उत्पादन प्लांट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नड्डा ने अपने संबोधन में सीआरआई की कार्यप्रणाली को सराहा। उन्होंने कहा कि 11 साल पुराना यह संस्थान बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इंद्रधनुष योजना के लिए वैक्सीन इसी संथान में तैयार होगी, जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। संस्थान में काम कर रहे अधिकारी व कर्मी बेहतर काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि यह केंद्र सरकार का पहला जीएमपी श्रेणी का प्लांट है, जिसमें विश्वस्तरीय तकनीक का प्रयोग होगा। जिसमें डीपीटी व टीटी नामक वैक्सीन तैयार होंगे। देश का पहला सरकारी जीएमपी (गुड मेन्युफेक्चर प्रैक्टिस) प्लांट अब सीआरआई कसौली में होगा। सीआरआई कसौली में वर्तमान में डीपीटी व एंटीसाइरिस वैक्सीन का निर्माण किया जाता है। इस नए अत्याधुनिक प्लांट के बनने से अब टीटी वैक्सीन सहित अन्य वैक्सीन को भी प्लांट में तैयार किया जा सकेगा। गौर रहे  कि वर्तमान में केंद्र सरकार के देश भर में वैक्सीन बनाने के तीन राष्ट्रीय संस्थान कन्नूर (चेन्नई),  सीआरआई कसौली व गियूंछ (चेन्नई) में हैं। तीनों जगह राष्ट्रीय प्रयोगशालाएं व अनुसंधान केंद्र हैं। इस प्लांट के शुरू होने से अब सीआरआई कसौली जीएमपी प्लांट बनाने वाला पहला संस्थान बन गया है।