5 Dariya News

मामला अगजनी से बर्बाद हुई गेहु की फसलो का

शिक्षा मंत्री पंजाब द्रारा डी.सी रोपड को फसलो के मुआवजे के लिए गिरदावरी के देश किए जारी

5 Dariya News (बिमल सैनी)

नूरपर बेदी 24-Apr-2016

जिला रोपड के विभिन्न गांवो मे बीते रोज से अगजनी मे बर्बाद हुई खडी गेहु की फसलो के मामले मे मुख्यमंत्री पंजाब के सियासी सलाहकार तथा शिक्षा मंत्री पंजाब द्रारा डिप्टी कमीशनर रोपड करनेश शर्मा को फसलो की गिरदावरी करवाने के आदेश जारी कर दिए है।पुरे मामले को लेकर शिक्षा मंत्री पंजाब द्रारा किसानो की बर्बाद हुई फसलो के मामले को लेकर अकाली भाजपा टीम के वर्कज तथा नेताओ से स्थिती का जायजा लिया।आयोयित मीटिग मे नेताओ ने कहा कि अगजनी से काफी किसानो की वर्ष भर की मेहनत तबाह होने से उनके घरो मे भारी प्रेशानी तथा तनाव के साथ साथ मायूसी का आलम छाया हुआ है।

शिक्षा मंत्री डां चीमा ने पुरे मामले मे तुरंत कदम उटाते हुए जिला प्रशासन को त्ततकाल प्रभाव से कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए।डां चीमा ने कहा कि राज्य की अकाली भाजपा सरकार ने सदैव किसानो के हितो पर पहरा दिया है।बेशक वह एसवाई एल मामला हो या फिर समय समय पर किसाने के उत्थान के लिए सरकार द्रारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाए।उन्होने कहा प्रशाशन की गिरदावरी की कार्यवाही मुकमल होते ही तय मापदंडो के अनुसार किसानो को बनता हक मिलेगा।वही वर्कज द्रारा गेहु के सीजन के मद्देनजर नूरपरबेदी मे अग्निक्षमक गाडी मंगवाने के मामले मे डां चीमा ने कहा कि इस मामले मे विभाग से रिपोर्ट मंगवाएगे।इस मौके वहां पर्मजीत सिह मक्कड,दरबारा सिह बाला,यूथ नेता गौरव राणा,रणजीत सिह गुडविल,ठेकेदार कुलवीर सिह असमानपुर,राम कुमार माणकु,कर्म सिह,रणजीत सिह ढीडसा,मंजीत सिह घनौली,रणजीत सिह राणा मां राम सिह,प्रमुखता से मौजूद थे।