5 Dariya News

जया की रैलियों में मौतों पर मानवाधिकार संगठन मौन क्यों : पोन राधाकृष्णन

5 Dariya News

नागेरकोइल (तमिलनाडु) 23-Apr-2016

केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन ने शनिवार को इस बात पर आश्चर्य जताया कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता की चुनावी सभाओं में लोगों की मौत पर मानवाधिकार संगठन, निर्वाचन आयोग और अन्य मौन क्यों साधे हुए हैं। चेन्नई से करीब 710 किलोमीटर दूर संवाददाताओं से बात करते हुए सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्रालय के राज्यमंत्री राधाकृष्णन ने कहा, यह बहुत विचित्र बात है कि मानवाधिकार संगठन और चुनाव आयोग जयललिता की चुनावी सभाओं के दौरान हुई मौतों पर चुप हैं। बड़ी संख्या में वाहनों में जानवरों की तरह ठूंसकर जयललिता की रैलियों में लाए और बंद कमरे में रखे जा रहे हैं। 

विरुधाचलम और सलेम में आयोजित जया की दो रैलियों में चार लोगों की गर्मी के कारण मौत हो गई है। रैली में बड़ी संख्या में लोग ट्रकों या बसों में लाए गए या आसपास के इलाकों से खुद आए। जिन रैलियों में ये मौतें हुईं, उनके आयोजकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर भी केंद्रीय मंत्री ने आश्चर्य जताया। मंत्री ने उम्मीदवारों के बदले जाने की भी आलोचना की। उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के अलावा द्रमुक एवं पीएमके ने भी पहले घोषित उम्मीदवारों की जगह नए उम्मीदवारों की घोषणा की है।