5 Dariya News

सरकारी सांठगांठ से सीमेंट के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी :रमेश धवाला

5 Dariya News (मोनिका शर्मा)

ज्वालामुखी 24-Apr-2016

पूर्व मंत्री रमेश धवाला आरोप लगाया है कि  प्रदेश में सीमेंट कंपनियों व सरकार के बीच सांठगांठ से प्रदेश में  सीमेंट के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि  मंहगाई पर सरकार ने आखें मूंद ली हैं।धवाला ने कहा कि प्रदेश में कंस्ट्रक्शन का सामान इतना महंगा हो गया है कि लोगों को मकान बनाने मुश्किल हो रहे हैं। कंपनियां लगातार सीमेंट के दाम बढ़ा रही हैं, लेकिन प्रदेश सरकार इस पर नियंत्रण नहीं लगा पा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा जैसे राज्य में प्रति सीमेंट बोरी 300 रुपये से कम है, वहीं हिमाचल में सीमेंट का उत्पादन होने के बावजूद भी लोगों को वहीं सीमेंट 350 और इससे ज्यादा रुपये में बेचा जा रहा है। 

भाजपा नेता ने कहा कि हिमाचल में जब भाजपा सरकार सत्ता में थी तो उस समय उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा पर मंहगा सीमेंट के गंभीर आरोप लगाए थे और प्रदेश की जनता से वायदा किया था कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने पर सीमेंट कंपनियों पर दबाव बनाकर सीमेंट के दाम कम किए जाएंगे। कांग्रेस को सत्ता में आए हुए तीन वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है। तब से लेकर अब तक सीमेंट के दाम में 90 से 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2012 तक रेत की ट्रॉली 1000-1200 में उपलब्ध थी, अब यह 3000-3500 रुपये में भी मुश्किल से मिल रही है।