5 Dariya News

ओमन चांडी को केरल में यूडीएफ की जीत का भरोसा

5 Dariya News

तिरुवनंतपुरम 21-Apr-2016

मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने भरोसा जताया है कि मई में होने वाले चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) को जीत हासिल होगी। चांडी ने राज्य के 14 में से 13 जिलों में अपनी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों और इसके सहयोगी दलों के लिए प्रचार करने के बाद आईएएनएस को बताया, "स्थिति काफी अच्छी दिख रही है।"उन्होंने कहा, "रुझान काफी उत्साहजनक है। मुझे महसूस हुआ है कि मालाबार (केरल के उत्तरी जिले कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड) क्षेत्रों में भी हमारे लिए स्थिति काफी अच्छी है।"

चांडी ऐसे दूसरे कांग्रेसी मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने राज्य में पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है। उन्हें उम्मीद है कि वह मई में कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ को अपने नेतृत्व में जीत दिलाकर इतिहास रचने में कामयाब होंगे।हालांकि राज्य के इतिहास में कोई भी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सत्ता में नहीं लौटी है। चांडी को उम्मीद है कि वह इतिहास बदल पाएंगे।केरल विधानसभा की 140 सीटों के लिए 16 मई को मतदान होगा।चांडी ने कहा, "आने वाले दिनों में हमारा प्रचार अभियान चरम पर होगा।"