5 Dariya News

स्वास्थ्य विभाग ने जासूस एजेंसी की मदद से पीसी-पीएनडीटी एकट की अवमानना करने वाली महिला डाकटर को पकड़ा

हाल ही में हायर की गई जासूसी एजेंसी ने पहला सफल स्टिंग आप्रेशन किया , महिला डाकटर खिलाफ पीसी-पीएनडीटी एकट तहत मामला दर्ज

5 Dariya News

चंडीगढ़ 20-Apr-2016

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की तरफ से भ्रूण हत्या पर लगाम लगाने के लिए हायर की गई जासूसी एजेंसी की मदद से पहला सफल स्टिंग आप्रेशन करके एक महिला डाकटर को प्री-कंसैप्शन एंड प्री-नैटल डायगनोस्टिक टैकनीक एकट (पीसी-पीएनडीटी) के तहत पकड़ा गया है। जासूसी एजेंसी की तरफ से भेजी गई एक महिला से लिंग की जांच करने के एवज में १५००० रुपए के आरोप में छेहरटा (अमृतसर) में भारत अस्पताल की महिला डाकटर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।पंजाब के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री श्री सुरजीत कुमार ज्याणी ने बताया कि इस तरह का यह पहला स्टिंग आप्रेशन एजेंसी की तरफ से किया गया है। इस जासूस एजेंसी को हाल ही में पंजाब सरकार ने गैर सामाजिक तत्वों द्वारा नई तकनीक के गलत इस्तेमाल के साथ लिंग निर्धारण टैसट करने वालों के खिलाफ जानकारी हासिल करने के लिए हायर किया है। इस बारे ज्यादा जानाकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एजेंसी ने एक महिला (ष्ठद्गष्श4) को भारत अस्पताल की डा. शुपला शर्मा के पास गत दिवस भेजा और कहा कि उसके पास पहले ही २ लड़कियां हैं और अगर जांच में फिर से लड़की आती है तो वह गर्भपात करवाएगी। महिला डाकटर की सहमति के बाद अस्पताल में पैसे जमा करवा दिए गए।

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि इस दौरान डायरैकटर हैल्थ सर्विसस डा. एच.एस. बाली की सुपरवि•ान के तहत में सिवल सर्जन अमृतसर को उकत महिला मरीज के साथ अस्पताल भेजा गया, जहां पर निशान लगे हुए नोटों को डाकटर से बरामद किया गया। सिवल सर्जन (जो कि पीसी-पीएनडीटी एकट के लिए अधिकारिक अफसर हैं) ने महिला डाकटर के खिलाफ पैसे लेकर लिंग निर्धारण की जांच करने के मामले में पुलिस को लिखित शिकायत दी और महिला डाकटर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। डा. शुपला शर्मा के खिलाफ पीसी-0पीएनडीटी एकट की अवमानना तहत मामला दर्ज करके और गैर जमानती एवं नॉन कंमपाउंडेबल चार्ज लगाए गए हैं और उसे आज कोर्ट में पेश कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से लिंग अनुपात दर को घटाने के लिए नई पहलकदमी की जा रही है और पंजाब सरकार लड़कियों को बचाने के लिए वचनबद्ध है। 

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती विनी महाजन ने बताया कि स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की तरफ से हाल ही में पीसी-पी.एन.डी.टी एकट की अवहेलना करने वालों पर कड़ी नज़र रखने के लिए प्रोफैशनल जासूस (डिटेकिटव) एजेंसी हायर की गई है। इस नए कदम का उद्श्य  नापाक, समाज विरोधी ताकतों और मादा भ्रूण हत्या करने वालों पर कड़ी नज़र रखना है। कुछ समाज विरोधी अनसर जल्दी पैसा कमाने के लालच में आधूनिक तकनीकों का गलत प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत कुछ वर्षों में लिंग निर्धारण की जांच करवाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने में कामयाब हुए हैं और इसमें ओर भी सुधार किए जाएंगे। हाल ही में पीसी-पीएनडीटी की सूचना देने वाले व्यकित की इनामी राशि में बढ़ौतरी करके २० हज़ार रुपए से १ लाख रुपए कर दिया गया है।