5 Dariya News

क्वेस्ट गु्रप में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, एमबीए विभाग ने 8 विकटों से टूर्नामेंट जीता

सफल जीवन जीने के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल भी छात्र जीवन का अहम हिस्सा: चेयरमैन सेखों

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 20-Apr-2016

क्वेस्ट गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा परिसर में दो दिवसीय इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान एमबीए, इलैक्ट्रोनिक, कंप्यूटर साईंस व मकैनिकल विभाग की टीमों के मध्य मैच करवाए गए। दो दिन चले इस टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों द्वारा बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अपने विभाग के खिलाड़ी साथियों को उनके विभाग के छात्रों ने प्रोत्साहित किया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन चेयरमैन डीएस सेखों ने किया, जबकि पुरसकार वाईस चेयरमैन एचपीएस धालीवाल व हरिन्द्र कांडा ने वितरित किए। उद्घाटनी समागम में चेयरमैन सेखों ने सभी छात्रों को सफल जीवन जीने के लिए खेलों से जुडऩे के लिए प्रेरित किया।

चारों विभागों के सख्त मुकाबले के बाद फाईनल मैच एमबीए व कंप्यूटर विभाग के खिलाडिय़ों के मध्य हुआ। शुरुआत में फंसे हुए मैच को धीरे धीरे एक तरफा करते हुए एमबीए विभाग के खिलाडिय़ों ने यह टूर्नामेंट 8 विकेटों से जीत लिया। इस दौरान मैन आफ दि मैच दीप मोनी को पांच विकेट लेने के लिए दिया गया जबकि एमबीए विभाग के कप्तान अमनप्रीत सिंह को उसके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन आफ दि सीरीज घोषित किया गया।इस अवसर पर विजयी खिलाडिय़ों को इनाम वितरित करते हुए वाईस चेयरमैन धालीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बेशक जीत और हार जीवन का अहम अंग है परंतु खेल हमें लगातार मुकाबला करते हुए जीत की ओर बढऩे के लिए प्रेरित करते हैं। अंत में वाईस चेयरमैन कांडा ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।