5 Dariya News

न्यूयॉर्क प्राइमरी में ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन जीते

5 Dariya News

न्यूयॉर्क 20-Apr-2016

अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से हिलेरी क्लिंटन ने मंगलवार रात न्यूयॉर्क प्राइमरी में शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही ट्रंप और हिलेरी की उम्मीदवारी जीतने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।समाचार पत्र 'न्यूयॉर्क टाइम्स' में प्रकाशित एडिसन रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक, ट्रंप ने अपने राजनीतिक करियर को चमकाने के लिए काफी जोरदार ढंग से चुनाव अभियान किया। उन्हें देश के लगभग प्रत्येक जनसांख्यिकीय समूह का समर्थन मिला।

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की अपील इतनी जोरदार थी कि मीडिया ने उन्हें रात नौ बजे चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद ही विजेता घोषित कर दिया। पेशे से रियल एस्टेट कारोबारी ट्रंप को अब 26 अप्रैल को पेंसिल्वेनिया, कनेक्टिकट और तीन अन्य राज्यों में होने वाले प्राइमरी का सामना करना पड़ेगा।डेमोक्रेटिक पार्टी में हिलेरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स के मुकाबले बड़ी जीत दर्ज की।हिलेरी ने अपने संबोधन में कहा, "हम देश के प्रत्येक क्षेत्र में जीते हैं। हमने उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक जीत दर्ज की है।"हिलेरी ने सैंडर्स के समर्थकों से कहा, "कुछ बहुत ही शक्तिशाली शक्ति है जो हमें बांटने के बजाय जोड़कर रखती है।"