5 Dariya News

एनपीए से निपटने नैतिकता को किनारे रखें : रघुराम राजन

5 Dariya News

न्यूयॉर्क 19-Apr-2016

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि बैंकों की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की वसूली के लिए नैतिकता को परे रखना होगा। कोलंबिया लॉ स्कूल के प्रथम कोटक पारिवारिक विशिष्ट व्याख्यान में यहां राजन ने कहा, "एनपीए के मोर्चे पर क्या हो रहा है। इसमें नैतिकता का मुद्दा काफी हावी है। क्या वे अच्छे लोग हैं या बुरे लोग हैं। मेरे खयाल से एनपीए की वसूली के लिए नैतिकता के मुद्दे को किनारे रखना होगा।"

उन्होंने एनपीए में बड़ी कंपनियों और चर्चित नामों के शामिल होने की ओर इशार करते हुए कहा, "हम चाहते हैं कि बैंकों को पैसा वापस मिले। इसके लिए एक अच्छी दिवालिया संहिता की जरूरत है। एक ऐसी अदालत प्रणाली चाहिए, जो समयबद्ध ढंग से काम करे, जो पहले नहीं था।"उल्लेखनीय है कि उद्योगपति विजय माल्या पर बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये बकाया है और अदालत में उनके विरुद्ध मामला चल रहा है।राजन ने कहा कि ऋण नहीं चुकाए जाने के कई कारण हो सकते हैं। वह एक अलग मुद्दा है।उन्होंने कहा कि पूरी संभावना है कि दिवालिया संहिता विधेयक जल्द ही पारित हो जाए। इसके बाद एक ऐसी व्यवस्था बन जाएगी, जिसमें बैंकों के कर्ज को नहीं चुकाने की प्रवृत्ति घटेगी।