5 Dariya News

शहीद मेजर अमित देसवाल के परिवार को केंद्र सरकार दें 1 करोड़ की आर्थिक सहायता : वीरेश शांडिल्य

शहीद परिवार को एंटी टेररिस्ट फ्रंट करेगा ब्रेव फैमिली अवार्ड से सम्मानित

5 Dariya News

झज्जर 19-Apr-2016

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया (शांडिल्य गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने  कहा मणिपुर में तमेंगलोंग जिले में उग्रवादी संगठन एनएससीएनके और जेडयूएफ के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन से जुड़े आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर अमित देसवाल के परिवार को केंद्र सरकार की और से एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए और कारगिल जैसी सुविधायें परिवार को दी जाए शहीद परिवार को पेट्रोल पंप या गैंस एजेंसी दी जाए l शांडिल्य ने काहा फ्रंट शहीद परिवार को ब्रेव फैमिली अवार्ड से सम्मानित करेगा और उन्होंने हरियाणा सरकार के इस कदम की सराहना की सरकार ने परिवार को 50 लाख व पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान किया और कहा की शहीद के नाम से परियोजना शुरू की जायेगी l  शांडिल्य ने कहा शहीद देश के धरोहर है जो कौमे शहीदों को भूल जाती है वह देश कभी तरक्की नहीं कर सकता l शांडिल्य ने कहा शहीदों को एक दिन के लिए याद किया जाता है ऐसा क्यों हम सब को शहीदों के सम्मान के लिए आना होगा l उन्होंने कहा अपनी मांग मनवाने के लिए हम धरने-प्रदर्शन,रोड जाम सब करते है अब शहीद परिवारों के सम्मान के लिए हमें आगे आना होगा l वीरेश शांडिल्य ने बताया की उन्होंने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह व रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को पत्र लिखा है  शहीद परिवार को तमाम कारगिल वाली सुविधायें व एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए l यह जानकारी जारी प्रेस ब्यान से दी l