5 Dariya News

डॉ. अटवाल ने यू एन मुख्यालय में अंबेदकर की 125वीं वर्षगांठ के लिए आयोजित सम्मेलन में की शिरकत

5 Dariya News

चंडीगढ़ 16-Apr-2016

डॉ. चरनजीत सिंह अटवाल ने न्यूयार्क में यूएन मुख्यालय में अंबेदकर की 125वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित सम्मेलन में शिरकत की। पंजाब विधानसभा के स्पीकर डॉ. चरनजीत सिंह अटवाल ने न्यूयार्क में यूएन मुख्यालय में भारत रत्न डॉ. बी आर अंबेदकर की 125वीं वर्षगांठ मनाने के लिए स्पेशल गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर शिरकत की। डॉ. अटवाल ने इस अवसर पर सभी को मुबारकबाद देते हुये बाबा साहिब ना केवल भारतीयों के लिए बल्कि विश्वभर के मजलूमों में लिए संघर्ष किया और अपना संपूर्ण जीवन देश की सेवा की। 

उन्होंने कहा कि बाबा साहिब को वास्तविक श्रद्धांजलि यही होगी कि उनका जन्मदिन  14 अप्रैल यूनाईटिड नेशन द्वारा इंटरनेशनल इक्वेल्टी डे (अंतरराष्ट्रीय समानता दिवस) के रूप में मनाये जाने के लिए घोषित किया जाये। उन्होंने इस समारोह की मुख्य संयोजक पदम श्री श्रीमती कल्पना सरोज को यू एन में डॉ. बी आर अंबेदकर की 125वीं वर्षगांठ आयोजित करने के लिए बधाई दी और कल्पना सरोज फाउंडेशन तथा फाउंडेशन फॉर हयूमन होरीजनस के सदस्यों के साथ अन्य आयोजकों का धन्यवाद करते हुये उन्होंने इस प्रयास की भरपूर सराहना की।