5 Dariya News

2002 में आतंकवाद विरोधी यात्रा का बिट्टा ने क्यों विरोध किया देश की जनता को बताएं-वीरेश शांडिल्य

खट्टर सरकार ने झज्जर के शहीद को 50 लाख और परिवार को नौकरी देने की घोषणा कर किया शहीदों का सम्मान

5 Dariya News

यमुनानगर 16-Apr-2016

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया (शांडिल्य गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज शहर में पहुंचे यहाँ पहुंचने पर उनका फ्रंट के यामुनगर के प्रधान आशीष नरूला के नेत्र्तव में जोरदार स्वागत किया l इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए शांडिल्य ने आल इंडिया यूथ कांग्रेस के पूर्व  राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस बिट्टा को आड़े हाथों लिया और कहा की बिट्टा शेवत पत्र जारी करें की उन्होंने 2002 में उन्हें दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालने से रोका था बिट्टा देश की जनता को बताएं ऐसा क्यों किया था उन्होंने कहा उस समय उनकी राजनितिक बुलंदी को देखकर बिट्टा बौखला गए थे और उनके रोकने के बाद भी मैंने अपने साथियों के दम पर आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकाली जिसमे बिट्टा ने कोई सहयोग नही दिया l

शांडिल्य ने कहा उस दिन के बाद बिट्टा ने उनके खिलाफ साजिश रचनी शुरू कर दी और इसी के चलते उन्होंने मेरे खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा भी दर्ज करवाया जिसमे अदालत ने उन्हें बाइज्जत बरी किया और बिट्टा ने उनके एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया की रजिस्ट्रेशन रद्द करवाने के लिए भी शिकायत दी इस मामले में भी बिट्टा को मुहँ की खानी पड़ी थी और बिट्टा की शिकायत को रद्द कर दिया गया था l शांडिल्य ने कहा उनके पाक आतंकवादियों के साथ-साथ बिट्टा से भी जान का खतरा है l वीरेश शांडिल्य ने मांग की बिट्टा की संपत्ति की जांच सीबीआई या ई.डी करें क्योंकि 1993 में बिट्टा के पास कुछ भी नहीं था और अब बिट्टा करोड़ों के मालिक कैसे बन गए l उन्होंने कहा मनिन्द्रजीत सिंह बिट्टा सुरक्षा के दम पर राजनीति करता है औ उन्होंने कहा बिट्टा शेवत पत्र जारी करें की वह किस आधार पर अपनी गाड़ियों पर लाल बत्ती का प्रयोग कर रहे है l 

शांडिल्य ने कहा की बिट्टा बताये की अब तक उनकी क्या उपलब्धि रही है आतंकवादियों के खिलाफ उन्होंने क्या कार्य किये है l वह सिर्फ राजनीति करके जेड प्लस सुरक्षा लेकर घूम रहे है lएटीऍफ़आई सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने कहा जो खट्टर सरकार ने मणिपुर में शहीद हुए झज्जर के अमित देशवाल के परिवार को आर्थिक सहायता दी है और परिवार को नौकरी दी है इसके लिए फ्रंट सरकार का धन्यवाद करता है और यह शहीदों का सरकार द्वारा सम्मान है उन्होंने कहा जो कौम शहीदों को भूल जाती है वह देश कभी तरक्की नहीं कर सकता l उन्होंने केंद्र सरकार से भी मांग की शहीद के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए उन्होंने कहा जल्द फ्रंट द्वारा एक शहीद परिवारों का सम्मलेन किया जाएगा जिसमे कारगिल,1965-71,पठानकोट,पम्पोर,मणिपुर व कई शहीद परिवारों को सम्मानित किया जायेगा lएंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया चीफ शांडिल्य ने कहा मोदी जी को अब पाकिस्तान पर हमला बोल देना चाहिए उन्होंने कहा पाकिस्तान आस्तीन का सांप है जो भारत का खाकर भारत के खिलाफ जहर उगलता है उन्होंने कहा की पाक जांच कमेटी की पठानकोट हमले की जांच के बाद साफ़ है की पाकिस्तान को आईएसआई चला रही है 

उन्होंने कहा फ्रंट पाकिस्तान के खिलाफ हमला बोलने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाएगा और मोदी जी को पाक पर हमला बोलने के लिए प्रेरित करेगा lशांडिल्य ने धारा 370 पर बातचीत करते हुए कहा की धारा 370 खत्म करने के लिए फ्रंट 21 एवं 22 अप्रैल को जम्मू में प्रदर्शन करेगा और 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाने की मांग करेगा उन्होंने कहा संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर भी इस धारा के पुरजोर खिलाफ थे मोदी जी आंबेडकर की सोच पर पहरा देते हुए 370 को खत्म करें उन्होंने कहा 370 एक गुलामी है जिस दिन यह धारा हटेगी उस दिन जम्मू-कश्मीर के लोग खुली हवा में सांस ले सकेंगे lशांडिल्य से मांग की जो अलगाववादी व देशद्रोही पाक व आईएसआई के झंडे कश्मीर में लहरा रहे है उनके केंद्र सरकार देखते ही गोली मारने का आदेश दें क्योंकि यही इनका इलाज है l पत्रकारवार्ता में फ्रंट के हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,राष्ट्रीय महासचिव सुभाष मेहता,राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव सेठ,पारस नरूला,सन्नी चुघ,गौरव आनंद,संदीप खुराना,दीपक ठाकुर,राकेश मोंटी,आकाश चावला,रहीश नरूला,अभिनव बजाज,संदीप कम्बोज,वरुण दुआ,गौरव भोला,दीपक सैनी,बलविन्द्र,अभिषेक व कई फ्रंट सदस्य मौजूद थे l