5 Dariya News

ओमन चांडी ने पुत्तिंगल हादसे पर सहानुभूति रखने वालों का आभार जताया

5 Dariya News

तिरुवनंतपुरम 12-Apr-2016

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मंगलवार को पुत्तिंगल देवी मंदिर हादसे पर सहानुभूति रखने वाले दुनियाभर के नेताओं सहित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। पुत्तिंगल देवी मंदिर में आतिशबाजी के दौरान लगी भयंकर आग में 109 लोग मारे गए थे और अन्य 350 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।चांडी ने यहां मेडिकल कॉलेज में घायलों की कुशलक्षेम ली। उसके बाद उच्च पदों पर आसीन स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और उसके बाद संवाददाताओं को बताया, "हमें मेडिकल टीम ने बताया है कि इस वक्त किसी भी मरीज को राज्य के बाहर के अस्पतालों में भेजने की जरूरत नहीं है।"

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मेडिकल पेशेवरों की एक टीम ने मरीजों की तीमारदारी व देखरेख में लगे मेडिकल पेशेवरों की निष्ठा व कर्मठता पर खुशी जताई है।एम्स के चिकित्सकों की टीम के अग्रणी ने यहां आईएएनएस को बताया, "कोल्लम व तिरुवनंतपुरम में मेडिकल पेशेवर बहुत कमाल का काम कर रहे हैं और संकट से बाहर निकाला है।"यहां एक अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है, जबकि बाकी 60 मरीजों की हालत बेहतर बताई गई है।चांडी ने यह भी कहा कि बुधवार की साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में आतिशबाजी के कार्यक्रम की अनुमति को लेकर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधिकारियों के नजरियों के मतभेद सहित मंदिर हादसे से जुड़े अन्य सभी पहलुओं को रखा जाएगा।