5 Dariya News

पूनिया, बालू, दाड़न खाप के प्रतिनिधियों ने देखी कोठी की हालत,राजनीतिक रंशिज के चलते जलाई गई कोठी

परिवार के लोगों ने भाग कर बचाई जान

5 Dariya News

रोहतक (हरियाणा) 11-Apr-2016

आरक्षण के नाम पर जिन लोगों ने रोहतक में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु का आवास जलाया है ऐसे तत्वों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। यह बात सोमवार को यहां सिंधु भवन की आगजनी व नुकसान का जायजा लेने आई पूनिया खाप, बालू खाप एवं दाड़न खाप के प्रतिनिधियों ने कही। उन्होंने एक मत से कहा कि घर जलाने के साथ-साथ ये उपद्रवी परिवार के लोगों को भी मारने का मन बना कर आए थे। उन्होंने कहा कि सिंधु भवन पर हमला आरक्षण का मामला न होकर एक पूर्व नियोजित षड़यंत्र था।सिंधु भवन की आगजनी का जायजा लेने वालों में पूनिया खाप के उप-प्रधान जयवीर सिंह मतलोडा, बयाना खेड़ा के भान सिंह, कुम्भाखेड़ा के सेवासिंह, सरहेड़ा के अजीत सिंह, सुरेंद्र फौजी,  हेड मास्टर अमर सिंह, जसवंत सिंह, बालू खाप के रमेश कुमार बालू, बलदेव सिंह चौशाला, ओमप्रकाश बालू, राजेश कुमार, राजू, जोगीराम, हवा सिंह, शमशेर सिंह, राजीव, दिलबाग सिंह, दारा सिंह, रामेहर सारन, दाड़न खाप के कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे।

पूनिया खाप के उप-प्रधान जयवीर सिंह मतलोडा ने कहा कि वित्त मंत्री की कोठी को जलाने की घटना की वे कडे शब्दों में निंदा करते हैं। हम इस हक में नहीं हैं कि किसी का मकान जलाया जाए। आंदोलनकारी ऐसा कभी नहीं करते। इसे सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि  सारा घटनाक्रम देखकर साफ लगता है कि इसमें राजनीतिक रंजिश रही है।बालू खाप के बलदेव सिंह चौशाला ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। समाज में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।दाड़न खाप के कुलदीप सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत बुला कर दोषियों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। किसी का घर जलाना आंदोलन का हिस्सा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि विडियो क्लीपिंग में षड़यंत्रकारी साफ नजर आ रहे हैं। परिवार के लोग किस तरह जान बचा कर भाग रहे हैं, यह देखकर रौंगटे खडे  हो जाते हैं। असली दोषियों को सामने लाया जाना चाहिए। खाप प्रतिनिधियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि वे इस दुख की घड़ी में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के परिवार के साथ खडे हैं।