5 Dariya News

गोगोई का निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप

5 Dariya News

गुवाहाटी 11-Apr-2016

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने सोमवार को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों पर राज्य में कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। गोगोई ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा रविवार को ढिंग में कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री गौतम बोरा के आवास की कथित घेराबंदी किए जाने की घटना की निंदा की।गोगोई ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया और रकीबुल हुसैन तथा गौतम बोरा जैसे कांग्रेसी नेताओं के घरों पर बेबात छापेमारी की।वहीं, असम में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के संवाददाता सम्मेलन पर यह कहते हुए आपत्ति जताई कि चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री संवाददाता सम्मेलन नहीं बुला सकते।इस पर गोगोई ने सवाल उठाते हुए कहा, "मैं कानून का सम्मान करता हूं और पालन भी, पर क्या मुझे अपनी बात रखने का अधिकार नहीं है।"