5 Dariya News

देश में स्वर्णकारों की हड़ताल से लाखों लोग हो गए बेरोजगार-डॉ. हरबंस लाल

पूर्व मंत्री हरबंस लाल बोले- बीजेपी सरकार की तानाशाही से स्वर्णकार हताश

5 Dariya News

फ़तेहगढ़ साहिब 08-Apr-2016

पंजाब के पूर्व मंत्री एवं एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. हरबंस लाल ने आज स्वर्णकारों को अपना समर्थन दिया और इस मौके पर स्वर्णकारों ने डॉ हरबंस लाल को मांग पत्र दिया जिसमे एक्साइज ड्यूटी हटाने की मांग की है और उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की उन्होंने कहा स्वर्णकारों की मांग को बुलंद किया जाएगा l उन्होंने कहा अनेक राजनितिक लोग व विधायक व सांसद स्वर्णकारों की मांग का समर्थन करने आये पर दुःख की बात है किसी ने सदन में उनकी आवाज को बुलंद नहीं किया l हरबंस लाल ने कहा की आज सरकार तानाशाही पर उतर आई है हिटलरशाही पर उतर आई है और उन्हें स्वर्णकारों की भूख हडताल नजर नहीं आ रही स्वर्णकारों से जुड़े वह लाखों कारीगर नजर नहीं आ रहे जिनसे उनके परिवार की अजीविका चलती है l 

उन्होंने कहा जो सोच औरंगजेब की थी वही सोच हरियाणा व केंद्र में बीजेपी सरकार की है l हुड्डा ने कहा की आज देश की जनता अपने उस फैंसले पर पछता रही है जिस घड़ी उन्होंने बीजेपी सरकार बनाने का फैंसला लिया उन्होंने कहा जिस राजा को अपनी प्रजा की चिंता नहीं है उस राज को लोकतंत्र नहीं कहा जा सकता वह तो डिक्टेटरशीप है l वही,हरबंस लाल ने कहा हरियाणा में जाटों ने आगजनी कर दी और उनको आरक्षण दे दिया गया पर पिछले कई दिनों से शांतिपूर्वक तरीके से एक्साइज ड्यूटी हटाने की मांग कर रहे है पर इस पर कोई असर नहीं l उन्होंने एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया की भी पूरी टीम स्वर्णकारों के साथ है और वित्त मंत्री अरुण जेटली से इस बारे जल्द फ्रंट का डेलिगेशन मिलेगा l इस मौके पर फतेहगढ़ साहिब के कई स्वर्णकार मौजूद थे l