5 Dariya News

देश में स्वर्णकारों की हड़ताल से लाखों लोग हो गए बेरोजगार-भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

पूर्व सीएम बोले- बीजेपी सरकार की तानाशाही से स्वर्णकार हताश,एक महीने से अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की हरियाणा व केंद्र सरकार ने नहीं ली सुध

5 Dariya News

अम्बाला 08-Apr-2016

देश में पिछले सवा महीने से स्वर्णकारों की हड़ताल से ना केवल स्वर्णकार घर से बेघर हो गए बल्कि उनके साथ जुड़े लाखों लोग बेरोजगार व भूखमरी के कगार पर आ गए l आभूषण एक आदमी तैयार नहीं कर सकता इसके लिए इसमें कई लोग शामिल होते है उपरोक्त शब्द हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा दि ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार सुमन भटनागर की धर्मपत्नी रजनीश भटनागर के निधन पर परिवार को सांत्वना देने के बाद पत्रकारों को कहे l इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री फूलचंद मुलाना,पूर्व राजस्व मंत्री निर्मल सिंह,एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य,कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव बलवंत गुप्ता,मुख्यमंत्री के पूर्व मिडिया कॉर्डिनेटर बिट्टू चावला,कोपरेटिव सोसाइटी के पूर्व चेयरमैन तेजप्रकाश अंटाल,धर्मपाल कालिया,महिंद्र भटनागर मौजूद थे l

भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा की आज सरकार तानाशाही पर उतर आई है हिटलरशाही पर उतर आई है और उन्हें स्वर्णकारों की भूख हडताल नजर नहीं आ रही स्वर्णकारों से जुड़े वह लाखों कारीगर नजर नहीं आ रहे जिनसे उनके परिवार की अजीविका चलती है l उन्होंने कहा जो सोच औरंगजेब की थी वही सोच हरियाणा व केंद्र में बीजेपी सरकार की है l हुड्डा ने कहा की आज देश की जनता अपने उस फैंसले पर पछता रही है जिस घड़ी उन्होंने बीजेपी सरकार बनाने का फैंसला लिया उन्होंने कहा जिस राजा को अपनी प्रजा की चिंता नहीं है उस राज को लोकतंत्र नहीं कहा जा सकता वह तो डिक्टेटरशीप है l वही,हुड्डा ने हरियाणा में हुए जाट आन्दोलन पर दो टूक कहा की अभी प्रदेश की जनता को और सच्चाई का पता चलेगा उन्होंने कहा जिस हरियाणा को उन्होंने अपने खून से सींचा उस हरियाणा को इस सरकार ने खत्म कर दिया भाईचारा को खत्म कर दिया उन्होंने एक बार फिर यही कहा जो हरियाणा में दंगे हुए उसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के जज करें l