5 Dariya News

पंजाब सिविल सचिवालय में 175 व्यक्तियों ने किया रक्तदान

स्वेच्छा से रक्तदान करना प्रंशसनीय -जगपाल सिंह संधू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 07-Apr-2016

आई ए एस और पीसीएस अधिकारी  एसोसिएशन द्वारा पंजाब सिविल सचिवालय के विभिंन कर्मचारी जत्थेबंदियों के सहयोग से पंजाब सिविल सचिवालय-2 में रक्तदान कैंप लगाया गया। जिसमें लगभग 175 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया इस रक्तदान कैंप की अध्यक्षता आईएएस आफीसरज एसोसिएशन के प्रधान श्री जगपाल सिंह संधू अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने की। इस अवसर पर उन्होने रक्तदान करने वाले व्यक्तियों की भरपूर प्रंशसा की और कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है जिससे बहुमूल्य जाने बचाई जा सकती है और इस प्रयत्न के लिए प्रत्येक व्यक्ति को तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर आईएएस आफीसरज एसोसिएशन के जनरल सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह , पीसीएस अधिकारी एसोसिएशन के प्रधान हरजीत सिंह कंधोला, जनरल सचिव अमृत तलवाड़, इस अवसर पर विभिंन कर्मचारी जत्थेबंदियों के कर्मचारी नेता गुरविन्द्र सिंह जोहल, सुखचैन खेहरा, परमदीप सिंह  भबात,जसप्रीत सिंह रंधावा, भूपिन्द्र सिंह झज, गुरप्रीत सिंह गरचा , नेत्र सिंह शांतपुर, बलराज सिंह , कुलविन्द्र सिंह, गुरविन्द्र सिंह, राकेश गुरनाम सिंह के अतिरिक्त बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।