5 Dariya News

हि.प्र. राज्य अनुसूचित जाति आयोग होगा गठित

5 Dariya News

शिमला 07-Apr-2016

राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के गठन का निर्णय लिया है। यह जानकारी आज यहां सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने दी।उन्होंने कहा कि आयोग के मुख्य अध्यक्ष होंगे और इसके तीन गैर सरकारी सदस्य होंगे। अध्यक्ष व गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। गैर सरकारी सदस्यों में से एक सदस्य महिला व और दूसरा विधिक क्षेत्र से होगा। उन्होंने कहा कि निदेशक अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मामले विभाग आयोग के सदस्य सचिव होंगे।

डॉ. शांडिल ने कहा कि आयोग के अध्यक्ष व गैर सरकारी सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष अनुसूचित जाति वर्ग से होगा, जिसका सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान अथवा राज्य सरकार से सेवानिवृत्त प्रधान सचिव रैंक से कम का न हो और अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखता हो।डॉ. शांडिल ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अनुसूचित जाति आयोग गठित करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इसके गठित हो जाने से समाज के कमजोर वर्गों के हितों को सुरक्षित करने में सहायक होगा। उन्होांने कहा कि इस निर्णय से अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों द्वारा खुशी की लहर है।