5 Dariya News

पंजाब एस सी कमिशऩ द्वारा बाबा साहिब डा.भीम राव अ बेडकर की 125वीं जन्म शताब्दी मनाने के निर्देश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 06-Apr-2016

पंजाब  राज्य  अनुसूचित जातियां आयोग ने आज पंजाब सरकार को, बाबा साहिब डा.भीम राव अ बेडकर की 125वीं जन्म शताब्दी मनाने के निर्देश दिए हैं।आयोग के चेयरमैन श्री राजेश बाघा ने बताया कि आयोग की आज हुई बैठक में यह फैसला किया गया है कि राज्य के समस्त स्कूलों, कालेजों तथा विश्वविद्यालयों में बाबा साहिब डा.भीम राव अ बेडकर की 125वीं शताब्दी संबंधी सैमिनार, विशेष लैक्चर और कांफ्रैंसें आयोजित की जाएं। उन्होंने बताया कि बाबा साहिब ने भारत के संविधान बनाने के बहुमूल्य कार्य के अतिरिक्त शिक्षा, महिलाओं तथा नवयुवकों संबंधी अनेकों कार्य किए हैं।

श्री बाघा ने आगे बताया कि राज्य सरकार को समस्त स्कूलों, कालेजों एवं विश्वविद्यालयों में बाबा साहिब की 125वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर उनकी देश को देन और अन्य महत्वपूर्ण पहलूओं संबंधी सैमिनार, विशेष लैक्चर तथा कांफ्रैंसें करने के लिए निर्देश जारी करने संबंधी लिखित निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बाबा साहिब ने महिलाओं के सशक्तिकरण, संसदीय लोकतंत्र, आर्थिक विकास, मीडिया, नवयुवकों, धर्म और अन्य विभिन्न पहलुओं संबंधी सार्थक कदम उठाए जिनसे लोगों का जीवन स्तर ऊँचा हुआ। इस अवसर पर श्री राज बहादुर सिंह, उप-निदेशक, श्री प्रभ दयाल, श्री तरसेम सिंह सियालका, श्री राज कुमार हंस और श्री राजेन्द्र सिंह गड्डू /सभी सदस्य/ उपस्थित थे।