5 Dariya News

नरेंद्र मोदी के दौरे का इंतजार कर रहा इजरायल

5 Dariya News

नई दिल्ली 05-Apr-2016

इजरायल के कृषि मंत्री उरी एरियल ने मंगलवार को कहा कि इजरायल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले द्विपक्षीय दौरे का इंतजार कर रहा है, क्योंकि इससे दोनों देशों की नजदीकियां बढ़ेंगी। राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया वाटर वीक एक्जीबिशन में केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री सांवर लाल जाट के साथ इजरायल पवेलियन का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत में एरियल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा का इंतजार कर रहे हैं।उन्होंने कहा, "हम इस दौरे की तैयारी कर रहे हैं। यह दोनों देशों को नजदीक लाएगा।"

कृषि मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बीते साल अक्टूबर में इजरायल की यात्रा कर चुके हैं और निकट भविष्य में इजरायल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन भी भारत का दौरा करेंगे।इस साल जनवरी में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इजरायल की यात्रा की थी।इंडिया वाटर वीक में इजरायल के एक प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे एरियल ने कहा कि भारत आने पर उन्हें प्रसन्नता हो रही है।उन्होंने कहा, "मैं दोनों देशों के बीच बेहतरीन संबंधों के व्यापक होने की कामना करता हूं।"

एरियल ने कहा, "भारत व इजरायल के बीच सहयोग दुनिया के लिए एक उदाहरण पेश कर सकता है।"इस साल के वाटर वीक में इजरायल भारत का साझीदार देश है।एरियल ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती के साथ भारत व इजरायल के बीच जल प्रबंधन पर पहले से मौजूदा सहयोग को विस्तार देने को लेकर चर्चा की है। जल प्रबंधन व शोधन प्रौद्योगिकी में इजरायल का दुनिया में पहला स्थान है।उन्होंने कहा कि उनका देश भारत में कृषि क्षेत्र में अपनी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल वाटर ट्रीटमेंट के लिए करना चाहता है।एरियल ने कहा, "इस प्रदर्शनी में इजरायली व भारतीय कंपनियां हैं। हम इन कंपनियों को एक साथ काम करने को लेकर मदद करना चाहते हैं।"