5 Dariya News

शिक्षा एवं अन्न दान महादान - महासाध्वी सुशील कुमारी जी

महिला शाखा दुनिया में सेवा के नाम पर एक मिसाल बने

5 Dariya News (अजय पाहवा)

लुधियाना (पंजाब) 04-Apr-2016

आज महिला शाखा भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम सिविल लाइन जैन स्थानक में शाखा की चेयर परसन आदर्श जैन, वाईस चेयर परसन नीरू जैन की अध्यक्षता में समारोह का शुभ आरम्भ महामन्त्रा नवकार के पाठ से महासाध्वी श्री सुशील कुमारी जी आदि - ठाना -10 की उपस्थिती में शुरू किया गया। समारोह के मुख्य सहयोगी सुश्राविका सुदर्शना जैन ने अपने परिवारिक सदस्यों की ओर से विशेष सहयोग दिया । संस्था की प्रधन नीलम जैन ;कंगारू ग्रुपद्ध ने बताया यह संस्था भगवान महावीर सेवा संस्थान ;रजि.द्ध लुधियाना के प्रसि( उद्योगपति समाज सेवी एंव संस्था के चेयरमैन प्रेम सागर जैन, प्रधन राकेश जैन के मार्ग दर्शन में शुरू की गई है उन्होंने कहा आज हमने प्रथम मासिक राशन वितरण में 17 परिवारों की मदद से शुरू की है। जिसमें 5 बच्चों की पढ़ाई में मदद भी शुरू कर दी गई है। 

उन्होंने कहा जरूरतमन्द परिवारों की मदद करना हमारी परिवारिक व समाजिक जिम्मेवारी है। महा साध्वी सुशील कुमारी जी ने अपने प्रवचनों में महिला शाखा द्वारा शुरू की गई मानव सेवा योजनाओं की भूरी-भूरी अनमोदना की व अपना आर्शीवाद दिया ये शाखा दुनिया में सेवा के नाम पर एक मिसाल बने । भगवान महावीर स्वामी ने भी शिक्षा एवं अन्न दान को महा दान कहा है। इस मौके पर महिला शाखा की वाईस प्रधन सोनिया जैन, सह सैक्रटरी शुभलता जैन, प्रवेश जैन, कोषाध्यक्ष कविता जैन, सहकोषाध्यक्ष रजनी जैन, प्रैस सचिव डा. बबिता जैन, कार्यकारिणी सदस्य मंजू सिंघी, रेनू जैन, भानू जैन, नीरा जैन, चांदनी जैन, रमा जैन एवं  जैन सभा के प्रधन अशोक शीतल जैन अरिदमन जैन, प्रमोद जैन भगवान महावीर सेवा संस्थान के उप-प्रधन राजेश जैन, प्रबन्ध्क डा. प्राण गुप्ता मन्त्राी कुलदीप जैन, कोषाध्यक्ष रजनीश जैन, सुनील गुप्ता, राकेश अग्रवाल एवं जीतो लुधियाना चैप्टर की कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे।