5 Dariya News

महिलाएं शिक्षित व आत्मनिर्भर होंगी तो समाज उनका रूतबा बढ़ेगा : नैना सिंह चौटाला

5 Dariya News

डबवाली 02-Apr-2016

यदि महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो समाज में न केवल उनका रूतबा बढ़ेगा बल्कि वे अपने परिवारको आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। इसलिए महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आगे आएं। यह आह्वान डबवाली की विधायक नैना सिंह चौटाला ने किया। वे आज गांव डबवाली में सिलाई सेंटर का उदघाटन करने के बाद उपस्थित महिलाओं को संबोधित कर रही थी। इनेलो विधायक ने अपने निजी कोष से सिलाई सेंटर में 9 मशीनें उपलब्ध करवाई। इसके अलावा गांव आज जरूरतमंद परिवारों को एसजीपीसी के सौजन्य से सात परिवारों को 20-20 हजार के चैक भी वितरित किए।नैना चौटाला ने कहा कि महिलाओं की उन्नति के लिए  एक ओर जहां शिक्षित होना जरूरी हैं वहीं दूसरी ओर आत्मनिर्भरता उनके परिवार के उन्नति के द्वार खोलती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे कार्य जैसे सिलाई, बुनाई, ब्यूटीशियन, जैसे कार्यों का प्रशिक्षण लेकर अपना स्वयं का रोजगार बेहतर ढंग से चला सकती हैं।  

इनेलो विधायक ने अबूबशहर में जलनिकासी के लिए पाईपलाइन का उदघाटन भी किया। एसजीपीसी के सदस्य जगसीर सिंह मांगेआना ने बताया कि आज गांव मांगेआना में नाजर सिंह, गुरचरण सिंह व गुरमीत को शादी के लिए, देसूजोधा वासी तिगाणा सिंह, गंगा वासी गुरजीत सिंह को इलाज के लिए आर्थिक मदद, पन्नीवाला रूलदू वासी जसप्रीत को आर्थिक मदद व मांगेआना वासी गगनज्योत को पढ़ाई के लिए 20-20 हजार रूपये के चैक प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला प्रधान डा. सीताराम, हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां, कुलदीप जम्मू, टेकचंद छाबड़ा, दर्शना देवी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।स्वर्णकार पीडि़त परिवार को दिया आर्थिक मदद का भरोसा : विधायक नैना सिंह चौटाला स्वर्णकार जगदीश सोनी के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके डबवाली स्थित निवास स्थान पर गई।  इनेलो विधायक ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और विश्वास दिलवाया कि इनेलो पूरी तरह से पीडि़त परिवार के साथ है। उन्होंने जगदीश के परिजनों की आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया और कहा कि वह उनकी हर संभव मदद करेंगी। इससे पहले नैना चौटाला स्वर्णकारों के धरना स्थल पर गई और अपना पूर्ण समर्थन स्वर्णकारों को दोहराया। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत आगे आकर स्वर्णकारों की मांगो को मानना चाहिए।