5 Dariya News

यहां पुरुष प्रधान समाज है : सोनम कपूर

5 Dariya News

मुंबई 02-Apr-2016

अपने मुखर विचारों के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि यह पुरुष प्रधान समाज है लेकिन धीरे-धीरे चीजें बदल रही हैं। सोनम ने कहा, "यह पुरुष प्रधान दुनिया और पुरुष प्रधान समाज है लेकिन मुझे लगता है धीरे-धीरे और लगातार चीजें बदल रही हैं।"उन्होंने कहा, "बदलाव लाने के लिए मेरे पास 'नीरजा' जैसी फिल्म थी. लेकिन बहुत से लोगों के पास ऐसा मौका नहीं होता है।

"सोनम ने फिल्म 'नीरजा' में नीरजा भनोट का किरदार निभाया है, जिन्होंने पैन एम फ्लाइट 73 के विमान में यात्रियों की जान बचाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। उन्होंने कहा, "वह समाज को बदलने के लिए बेहतर करने की कोशिश कर रही हैं।"सोनम ने यह भी कहा कि वह मुखर विचारों वाली नहीं बल्कि 'ईमानदार' विचारों वाली हैं। अभिनेत्री ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि में मुखर विचारों वाली हूं मैं स्पष्ट बोलती हूं और ईमानदार हूं। और भारतीय होने के किसी के विचार सामने आना नाते यह जरूरी है।"