5 Dariya News

क्वेस्ट गु्रप के छात्रों के लिए कोटेक्ट इंडिया में इंडस्ट्रीयल विजिट का आयोजन

अकादमिक शिक्षा के साथ साथ छात्रों को आने वाली प्रोफेशनल जिंदगी से रूबरू करवाना जरूरी: कांडा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 01-Apr-2016

क्वेस्ट गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा अपने छात्रों को अकादमिक शिक्षा के साथ साथ प्रैक्टिकल प्रोफेशनल जिंदगी से रूबरू करवाने के उद्देश्य से उनके लिए आटोमेशन टू कोटेक्ट आफ इंडिया की इंडस्ट्रीयल विजिट करवाई गई। इस दौरान छात्रों ने कंपनी के काम काज, उनके टैक्निकल तरीकों की जानकारी हासिल की। इस दौरान छात्रों को विभिन्न सिस्टम, प्रेशर, लाईटस, अलार्म सिस्टम, प्लाजमा कटिंग, कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल आदि की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई।इस दौरान आटोमेशन आफ इंडिया के इंजीनियरों ने छात्रों को कंपनी की एडवांस टैक्नोलाजी से अवगत करवाया गया। लगभग दो घंटे चली इस वर्कशाप में छात्रों को उनकी आने वाली प्रोफेशनल जिंदगी की अहम जानकारी हासिल हुई। इस कीमती जानकारी को हासिल करते हुए छात्रों ने भी कई प्रश्न उक्त अधिकारियों से पूछे जिनके उत्तर उन्होंने बेहद ही सरल ढंग से दिए। 

इस जानकारी पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए छात्रों ने कहा बताया कि इस विजिट से जहां उन्हें प्रैक्टिकल जानकारी हासिल हुई है वहीं यह भी पता चला है कि एक सफल इंजीनियर बनने के लिए खून पसीना बहाना पड़ता है।इस अवसर पर क्वेस्ट गु्रप के वाईस चेयरमैन जेपीएस धालीवाल व एचपीएस कांडा ने बताया कि छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ उनकी आने वाली प्रोफेशनल जिंदगी से अवगत करवाने के लिए इस तरह के इंडस्ट्रीयल टूर बहुत जरूरी होते हैं, इनसे छात्र किताबों से हटकर कुछ नया सीखते हंै। इसी बात को ध्यान में रखकर छात्रों के सिलेबस से संबंधित इंडस्ट्री टूर करवा जाते हैं और आगे भी करवाए जाते रहेंगे। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के प्रोग्राम हर संस्था में होने चाहिए क्योंकि इस तरह के प्रोग्रामों से छात्रों के ज्ञान में वृद्धि होती है, जो भविष्य में उनके लिए मददगार होता है।