5 Dariya News

समाज बिना आपसी सहयोग के अधूरा - बलविन्दर सिंह

लायन्ज कल्ब वर्ष 2016-17 के लिये के अध्यक्ष लायन बलविन्दर सिंह

5 Dariya News

खरड़ 01-Apr-2016

समाज में रह कर हम सब को एक दूसरे की मदद व समाज भलाई के कार्यो में बडचढ़ कर अपना हिस्सा लेते रहना चाहिए। क्योंकि हमारा समाज बिना आपसी सहयोग के अधूरा है। विश्व के कौने -2 में समाज भलाई व इंसानियत की मदद करने वाली वाली विश्व स्तर की संस्था लायन्ज क्लब इसी सोच को ले कर काम करती आ रही है और लायन्ज कल्ब खरड़ का हर एक मैंबर भी पूरी मेहनत के साथ इसी सोच पर पहरा देते हुऐ काम कर रहा है। यह विचार लायन्ज कल्ब खरड़ की बैठक में वर्ष 2016-17 के लिये नई टीम के अध्यक्ष लायन बलविन्दर सिंह ने प्रस्तुत किये।लॉयन राजेश सूद ने बैठक में चुनी टीम को शुभकामनाये देते हुए कहा कि गत वर्ष की टीम ने समाज सेवा के हित में कई प्रोजैक्ट पूरे किये है । आशा करते हैं नई टीम भी अपने इस लक्ष्य को इसी तरह से हासिल करने के लिये प्रयत्नशील रहेगी।  चुनी गई नई टीम में सचिव संजीव गर्ग, संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, संयुक्त कोषाध्यक्ष जगदीश वर्मा, पी. आर. ओ रणबीर पराशर, संयुक्त पी. आर. ओ नरिन्दर पाल बिटू , टेल टविस्टर लॉयन राजेश सूद , मैंबरशिप चेयरमैन अजय गुप्ता बोबी, के ईलावा सुदर्शन वर्मा, अनिल्ल अग्रवाल, संजीव सूद, पवन, सुनील सहगल व जगमोहण काबुली चुना गया। आज की इस बैठक में लायन राकेश गुप्ता, अविनाश मित्तल, राजेश कौशिक आदि उपस्थित थे।