5 Dariya News

पठानकोट : सलविंदर से पाकिस्तानी जेआईटी करेगी पूछताछ

5 Dariya News

नई दिल्ली 31-Mar-2016

पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद शक के घेरे में आए गुरदासपुर के निलंबित पुलिस अधीक्षक (एसपी) सलविंदर सिंह से गुरुवार को पाकिस्तान से आए संयुक्त जांच दल पूछताछ करनेवाली है। जानकार सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि सिंह, उसके रसोइये मदन गोपाल और उसके दोस्त राजेश वर्मा को गुरुवार को पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मुख्यालय लाया गया।सिंह का दावा है कि दो जनवरी को चार-पांच हथियारबंद आतंकवादियों ने पंजाब के कोलिया गांव के पास से उनका, उनके दोस्त राजेश वर्मा और रसोइये मदन गोपाल का अपहरण कर लिया था। 

इन आतंकवादियों ने बाद में पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना के हवाईअड्डे पर हमला किया था, जिसमें सात सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। उन पाकिस्तानी आतंकवादियों को बाद में मुठभेड़ में मार गिराया गया था।पाकिस्तानी टीम पठानकोट हमले की जांच करने के लिए भारत आई हुई है, जिसके बारे में भारत का कहना है कि इसके पीछे जैश-ए-मुहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर का हाथ है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि पठानकोट हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई। पाकिस्तान से आए जांच दल में अन्य सदस्यों के अलावा इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तरवीर अहमद और सैन्य खुफिया अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल इरफान मिर्जा भी शामिल हैं।