5 Dariya News

मुफ्त बिजली व वैट में छूट से गौशालाओं को होगा 20 करोड़ का लाभ : कमल शर्मा

गौसेवा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी कृष्णानंद जी ने जताया आभार

5 Dariya News

चंडीगढ़ 30-Mar-2016

पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन ने राज्य की सभी 472 गौशालाओं को मुफ्त बिजली देने संबंधी पत्र जारी कर दिया है। इसके अतिरिक्त गौशालाओं द्वारा खरीदे जाने वाले सामान को वैटमुक्त कर दिया गया है। इससे गौशालाओं को प्रति वर्ष 20 करोड़ रूपये का लाभ होगा और गौशाला कमेटियां अपने संसाधनों से गौसेवा के कार्य को और गति प्रदान कर सकेंगी। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और गौसेवा आयोग की बैठक को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर गौसेवा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी कृष्णानंद जी ने गौशालाओं को उक्त सुविधाएं दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल, भाजपा अध्यक्ष श्री कमल शर्मा व समस्त नेताओं का आभार जताया।भाजपा अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने बैठक में बताया कि पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमटेड ने अपने पत्र क्रमांक 1323/27 दिनांक 28 मार्च, 2016 जारी करके सभी गौशालाओं को मुफ्त बिजली देने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे राज्य की गौशालाओं को 4 करोड़ रूपये वार्षिक लाभ होगा। 

इसी तरह आबकारी एवं कराधान विभाग ने अपनी अधिसूचना जीएसआर 12/पीऐ 8/2016 जारी कर गौशालाओं की ओर से खरीदे जाने वाले सामान को वैटमुक्त कर दिया है। इससे राज्य की गौशालाओं को प्रति वर्ष 16 करोड़ का लाभ होगा। भाजपा अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार प्रत्येक गौशाला को तीन लाख रूपये अनुदान देती है और नई गौशाला के लिए यह राशि पांच लाख रूपये दी जाती है। उन्होंने आशा जताई है कि सरकार की इन सुविधाओं से न केवल गौशालाओं की आर्थिक स्थिति सुधरेगी बल्कि गौशाला प्रबंधक कमेटियां अपने संसाधनों का प्रयोग गौसेवा के कार्यों को गति देने में कर पाएंगे।बैठक में उपस्थित गौसेवा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी कृष्णानंद जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गौशालाओं को दी गई सुविधाएं इनके लिए प्राणदायक साबित होने वाली हैं क्योंकि इन सुविधाओं से गौशाला संचालन आसान होगा। उन्होंने उक्त सुविधाएं दिलवाने के लिए भाजपा अध्यक्ष श्री कमल शर्मा व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। इस अवसर पर परमपूजनीय संत बाबा सूद सिंह माछीवाड़ा वाले, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री तीक्षण सूद, गौसेवा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष श्री कीमती लाल भगत, भाजपा के प्रदेश सचिव डा. सुभाष शर्मा भी मौजूद थे।