5 Dariya News

नैना चौटाला ने सरकार से डबवाली अग्रिकांड पीडि़तों की आर्थिक मदद व रोजगार देने की मांग उठाई

5 Dariya News

चंडीगढ़ 30-Mar-2016

डबवाली की विधायिका नैना सिंह चौटाला ने आज डबवाली अग्रिकांड पीडि़तों के प्रतिनिधि मंडल के साथ हादसे के शिकार लोगों की मदद को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। उन्होंने डबवाली अग्रिकांड का शिकार हुए लोगों के इलाज के लिए आर्थिक मदद करने और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने पीडि़तों की मदद का भरोसा दिलाया।विधायक नैना सिंह चौटाला आज दोपहर पीडि़तों के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंची और उनकी मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समक्ष रखा। विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि करीब 20 वर्ष बाद भी अग्रिकांड के शिकार हुए लोग पूरी तरह से इस हादसे से उबर नहीं पाए और उन्हें आज इलाज व आर्थिक मदद की दरकार है। 

नैना सिंह चौटाला ने कहा कि डबवाली कांड विश्व का भीषणतम अग्रिकांड था और इनमें स्कूली बच्चों सहित चार सौ से अधिक लोगों की जान चली गई थी और 200 से अधिक लोग बुरी तरह से झुलस गए थे। उन्होंने पीडि़तों की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए सरकार से मांग की कि घायलों को इलाज के लिए आर्थिक मदद की जाए और उन्हें सरकारी रोजगार दिया जाए। उन्होंने कहा कि अग्रिकांड के शिकार लोग के इलाज में काफी खर्च आ रहा है और वे इसका खर्च वहन करने में समक्ष नहीं है लिहाजा सरकार उनके इलाज के लिए आगे आए।यहां बता दें कि विधायक नैना सिंह चौटाला ने अग्रिकांड का शिकार हुए सुमन कौशल को गोद लिया हुआ और वे उनके इलाज व पढ़ाई का खर्च स्वयं वहन करेंगी। नैना सिंह चौटाला ने सुमन के इलाज के लिए दिल्ली के सफदरगंज, सर गंगाराम व एम्स अस्पताल में ले जाकर चिकित्सकों से मिल चुकी हैं और उसके इलाज की प्रक्रिया शुरू हो गई है।