5 Dariya News

प्री मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम द्वारा अनुसूचित जाति के 2,66,428 विद्यार्थियों को 56.59 करोड़ रूपये की सहायता

5 Dariya News

चंडीगढ़ 28-Mar-2016

पंजाब सरकार ने प्री मैट्रिक स्कालरशिप अधीन 2007 से 2015 तक 9 वर्षो दौरान अनुसूचित जाति के 2,66,428 विद्यार्थियों को 56.59 करोड़ रूपये की  राशि जारी की है।इस संबधी जानकारी देते कल्याण मंत्री स. गुलजार सिंह रणीके ने बताया कि कल्याण विभाग ने राज्य के आर्थिक पक्ष से कमजोर अनूसूचित जाति के 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के उदेश्य से विभिंन कल्याण स्कीमें लागू की है जिनके अधीन अनुसूचित जाति से संबधित विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करके शिक्षा लेने के लिए शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। 

उन्होने बताया कि राज्य की अकाली भाजपा सरकार प्रत्येक वर्ग को शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुणात्मक तथा समानता का अधिकार मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध हैं प्री मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम अनुसूचित जाति से संबंधित विद्यार्थी जो राज्य का स्थाई नागरिक हो तथा जिसके परिवार की वार्षिक आय दो लाख से अधिक ना हो, 9वीं व 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मुहैया करवाई जाती है।मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार ने आर्थिक पक्ष से कमजोर नागरिकों की आरम्भिक जरूरतों को समझते हुये जन हित को मुख्य रखते हुये राज्य के प्रत्येक वर्ग को कल्याण स्कीमों का लाभ पहुंचाया है जिस द्वारा जरूरतमंद लोगों की जीवन शैली में सुधार आया है।