5 Dariya News

रोमानिया के राजदूत राडू ऑक्टेवियन का एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया ने किया भव्य स्वागत

5 Dariya News

लालडू 26-Mar-2016

रोमानिया (यूरोप) के राजदूत राडू ओक्टेवियन आज एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के साथ अमृतसर जाते हुए लालडू पहुचे l यहाँ पहुँचने पर एटीएफआई की पंजाब की टीम ने यहाँ उनका जोरदार स्वागत किया l राजदूत एच.इ.राडू ओक्टेवियन डोबरे को कारो के काफिले में खन्ना में लाया गया । इस मौके पर फ्रंट के रष्ट्रीय सचिव लखविन्द्र सिंह साधापुर के नेत्रत्व में राजदूत राडू ओक्टावियन को सम्मानित किया गया l इस मौके पर पंजाब के प्रधान मनीष पासी मलेरकोटला,पंजाब के इंचार्ज कुलवंत सिंह मानकपुर,जसमीत जस्सी,संजीव विक्टर,रमेश अरोड़ा,अंकुर अग्रवाल,सौदागर सिंह मानकपुर,इक़बाल सिंह,राजिंदरपाल भंगु व फ्रंट के कई सदस्य मौजूद थे lरोमानिया के राजदूत एच.इ.राडू ओक्टेवियन ने कहा की मुझे एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की टीम दवारा किये स्वागत से मुझे उनमे अपनापन लगा उनके एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें सम्मान दिया जो मै कभी भूल नहीं पाऊंगा l

 उन्होंने कहा भारत ऋषि,मुनियो,पीरों,फ़क़ीरों,संतो का देश  है यहाँ भगवान कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया वही गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिख सजाया और समाज से बुराई को आतंक को खत्म करने की पहल की उन्होंने कहा इसी पवित्र धरती पर भगवान राम और हनुमान की दोस्ती भी समाज में दोस्ती को मजबूत करती है।रोमानिया के अम्बेसडर एच.इ.राडू ओक्टेवियन अपनी सरकारी गाड़ी 61 सीडी 1 में परिवार सहित खन्ना पहुंचे उन्होंने कहा वह हरियाणा पंजाब को उद्योग में सहयोग करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा दोनों राज्य को आर्थिक तौर पर मजबूत करने में यदि रोमानिया की कोई मदद की जरूरत हो वो हर सहयोग को तैयार हैं l  एच.इ.राडू ओक्टेवियन ने वीरेश शांडिल्य के एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया की तारीफ की और कहा की वो विश्व में शांति बनाने के लिए मुहीम छेड़े हुए हैं वह सरहानीय है उन्होंने कहा आतंकवाद भारत की नहीं विश्व की समस्या है और पूरे विश्व में आतंकवाद के खिलाफ जनांदोलन की जरूरत है उन्होंने कहा की शांडिल्य बहुत बहादुर हैं और ऐसे लोग घर घर जन्म लें तभी विश्व से आतंकवाद खत्म  होगा । उन्होंने कहा की हर आदमी को अपने देश की रक्षा करने के लिए आगे आना चाहिए । साथ ही उन्होंने कहा की वीरेश शांडिल्य उनकी टीम रोमानिया आये उनका स्वागत होगा l 

राडू ने कहा रोमानिया ने हमेशा उसका साथ देगा जो देश के आतंकवाद के खिलाफ होगा और उन्होंने कहा यूरोप में भी आतंकवाद पंप रहा है जिसके बाद हम सब देशों का एक होकर इसका जडमूल से खात्मा करना होगा l उन्होंने कहा वह एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया को आतंकवाद के खिलाफ इनकी लड़ाई में किसी भी मदद के लिए हर समय तैयार रहेंगे l  इसके बाद राडू ओक्टिवया पंजाब दौरे पर निकले जहा 28 मार्च तक वीरेश शांडिल्य और उनकी टीम राजदूत के साथ रहेगी और पंजाब में फ्रंट के सदस्य जगह जगह राडू का स्वागत करेगे और जालंधर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और अमृतसर में दरबार साहब  दुर्गायाना मंदिर,जलियावाला बाग़ में भी जायेंगे और तमाम जगह फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य और पंजाब के अध्यक्ष मनीष पासी और तमाम टीम साथ रहेगी ।