5 Dariya News

प्रदेश में स्थापित होगा शिक्षा निरीक्षणालयः वीरभद्र सिंह

5 Dariya News

बद्दी 25-Mar-2016

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज कहा कि प्रदेश के स्कूलों में पहली कक्षा से गणित, अंग्रेजी और हिंदी विषय आरंभ करने और स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चत बनाए रखने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग में निरीक्षणालय की अलग शाखा आरंभ की जाएगी।मुख्यमंत्री आज सोलन जि़ला के दून विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बद्दी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता विद्यार्थियों को गुणात्मक और बेहतर शिक्षा प्रदान करना है और इस दिशा में सार्थक प्रयास जारी हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि अध्यापक अपनी जिम्मेदारी को समझें और पूरी लग्नव मेनहत के साथ विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें ताकि वे आगे चलकर देश और समाज के लिए सकारात्मक योगदान दे सकें।

उन्होंने कहा कि समाज के कुछ वर्गांे का सुझाव था कि स्कूलों में ग्रेडिंग प्रणाली आरंभ की जाए लेकिन वह व्यक्तिगत तौर पर इसके खिलाफ हैं और सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के स्कूलों में गणित, अंग्रेजी व हिंदी पहल कक्षा से आरंभ की जाए।

श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने अपनी स्थापना के बाद हर क्षेत्र में तरक्की की है। उन्होंने उन लोगों को चेतया जो अपने निजी हितों के लिए विभाजन की राजनीति करते हैं, क्यांेकि प्रदेश की जनता ऐसे लोगों का कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि श्री शांता कुमार एक सिद्धांत वाले नेता हैं लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार धूमल हमेशा उनके खिलाफ साजिशें रचते हैं। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों पर दबाव और अन्य हथकंडे अपनाकर भी भाजपा नेता उनको हटाने की कोशिश में कामयाब नहीं होंगे और अंत में सच की जीत होगी।

बद्दी-बरोटीवाला क्षेत्र के विकास का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में 45 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्य जारी हैं तथा प्रदेश सरकार ने इसके अलावा 25 करोड़ रुपये का सहायक अनुदान प्रदान किया है। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2016-17 में बीबीएनडीए में 20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि व्यय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आज बद्दी में देश व विदेश के उद्यमियों के लिए व्यापार केंद्र आरंभ किया गया है तथा सन सिटी रोड का विकसित किया जा रहा है जिस पर आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसके अलवा, बद्दी में इंडोर स्टेडियम के निर्माण का कार्य बीबीएनडीए जल्दी आरंभ कर देगा।मुख्यमंत्री ने चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायि स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्तरोन्नत करने, हरिपुरय संधोली में लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह बनाने, किशनपुरा और देहला स्कूलों को माध्यमिक स्कूलों में स्तरोन्नत करने, भगूड़ी, शेरां, दनवाता, भटोलीकलां स्कूलों को उच्च विद्यालयों तथा चनालमाजरा च दुर्गापुर दादरी स्कूलों को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।उन्होंने बद्दी में रोजगार कार्यालय तथा नलका में जोगेंद्रा सहकारी बैंक की शाखा खोलन और बद्दी में इंडोर स्टेडियम के निर्माण की भी घोषणा की।

उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस सरकार सभी क्षेत्रों के समान और संतुलित विकास में भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ निरंतर नई साजिशें रच रही है लेकिन वह अपने मनसूबों में कभी सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा प्रदेश की कांगे्रस सरकार अपने पांच वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करेगी और आगामी 31 मार्च को बजट पास किया जाएगा।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. धनीराम शांडिल और स्थानीय विधायक चैधरी राम कुमार ने भी इस अवसर पर जनसभा को संबोधित किया।बद्दी नगर परिषद् के अध्यक्ष श्री मदन चैधरी ने भी अपने विचार रखे।पूर्व विधायक श्री लखविंदी राणा, श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री हरदीप बावा, जिला परिषद् अध्यक्ष श्री धर्मपाल चैहान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहलु ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस महासवि श्री विनोद सुलतानपुरी, लघु बचत के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश करड़, जिला कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुराग शर्मा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।