5 Dariya News

गुरू की नगरी के वालड सिटी के भीतर होटल मालिकों के लिए बड़ी राहत-अनिल जोशी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 22-Mar-2016

ऐतिहासिक शहर अमृतसर श्री गुरू रामदास जी द्वारा 400 वर्षो पहले बसाया गया था। इस पश्चात वालड सिटी में कई स्थानों एवं जायदादों एवं होटलों का निर्माण किया गया था जिसकों लेकर गत कई वर्षो से इन होटलों के हितों के विरूद्ध इनको तोडऩे संबधी कार्यवाही होती रही । आज विधान सभा में अमृतसर वालड सिटी बिल 2016 पास करवाने के पश्चात पूरा हो गया इस बात की जानकारी आज यहां स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल जोशी ने बताया कि इस बिल के पास होने से लग ाग 125 होटल मालिकों को बड़ी राहत मिलेगी और यह होटल अब तोड़े नही जाएगें और इन बिल्िडगें की वायलेशनों को एक मुश्त मान्यता एवं जिस प्रकार है , के आधार पर इस क्षेत्र की विलक्षणता के अस्तित्व  को देखते हुये नियमित कर दिया जाएगा।

उन्होने बताया कि इस गुरू की नगरी में  देश विदेश में से लोक भी इन होटलों जोकि अधिक महंगे नही है, में ही रहना पंसद करते है क्योकि यह श्री दरबार साहिब के समीप क्षेत्र जैसे कि हालगेट, रामबाग ,महा सिंह गेट , शेरावाला गेट , घी मंडी गेट, सुल्तान विंड गेट , चाटी विंड गेट तथा हाथी गेट  आदि के क्षेत्रों में पड़ते है और बाहर की तरफ से सरकुलर रोड़ से घिरे हुये है। इस संबध में संबधित विभागों से भी आवश्यक कलीरैंस लेनी पड़ेगी। यह बिल नोटीफाई होने के बाद पंरतु लागू हो जाएगा और सक्षम अथारटी द्वारा बिल की नोटीफिकेशन की तिथी के एक वर्ष के भीतर इस संबधी कार्यवाही स पूर्ण की जाएगी। ऐसी ईमारतों के प्रयोग जिनमें पब्लिक और प्राइवेट लैड पर कोई अधिक्रमण होगा, को मान्यता नही दी जाएगी।