5 Dariya News

क्वेस्ट गु्रप में लेबर कानून संबंधी जागरुकता सैमिनार का आयोजन

उद्यमियों ने भविष्य के इंजीनियरों को कानूनी नुक्ते समझाए

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 22-Mar-2016

किसी भी राष्ट्र की तरक्की व उसकी ताकत वहां के काम करने वाले नागरिक होते हैं। अगर वे मेहनत व लगन से अपने राष्ट्र की उन्नती के प्रति संजीदा होते हैं तो उस देश को सूपर पावर बनने से कोई नहीं रोक सकता। उक्त बातें एचआर मैनेजर सुरेन्द्र कुमार द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त की गईं। काबिलेजिक्र है कि क्वेस्ट गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा भविष्य के मैनेजरों के लिए लेबर लॉ संबंधी जानकारी देने के लिए एक सैमिनार का आयोजन किया गया था। जिस दौरान उन्होंने लेबर लॉ संबंधी अहम जानकारी शेयर की। सुरेन्द्र कुमार ने छात्रों को उद्योग जगत में लेबर लॉ की जरुरत, इसके लाभ व इसके प्रबंध की तरीकों संबंधी अहम जानकारी दी।

इस अवसर पर क्वेस्ट गु्रप के चेयरमैन डीएस सेखों ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व स्तर पर जिस तरह से तकनीकों में बदलाव आ रहा है, उसके लिए समय का साथी बनते हुए हर शैक्षिक संस्था व हर छात्र के लिए अप टू डेट रहना जरूरी हो चुका है। उन्होंने छात्रों कहा कि अगर वे एक कामयाब इंसान बनना चाहते हैं तो इस तरह के सैमिनारों में भाग लेकर अहम जानकारी हासिल करें। इस प्रयास से न सिर्फ छात्र अप टू डेट रह सकेंगे बल्कि उन्हें आसान तरीके से नए तजुर्बे करने के लिए मदद भी मिलेगी। इस अवसर पर छात्रों द्वारा भी माहिर सुरेन्द्र कुमार को कई प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर उन्होंने बेहद सरल शब्दों में दिया।