5 Dariya News

अभिनेता मणि की मौत की जांच सही दिशा में : ओमन चांडी

5 Dariya News

तिरुवनंतपुरम 21-Mar-2016

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने सोमवार को कहा कि अभिनेता कलाभवन मणि की मंौत के मामले की पुलिस जांच सही तरीके से चल रही है। चांडी ने कैबिनेट की बैठक के बाद यहां एक सवाल के जवाब में कहा, "अब तक जिस तरीके से जांच चल रही है, मणि के परिवार वालों ने भी इसकी सराहना की है। हमें बताया गया है कि जांच बिल्कुल सही दिशा में आगे बढ़ रही है।"45 साल के मणि ने 200 से ज्यादा मलयाली व अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम किया था। उन्हें 4 मार्च को कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कहा गया कि वह लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। दो दिन बाद उनकी मौत हो गई। 

18 मार्च को फोरेंसिक विशेषज्ञों ने कहा कि अभिनेता के जिस्म में कीटनाशक के अंश मिले हैं। इससे इन अटकलों को बल मिला कि उनकी प्राकृतिक मौत नहीं हुई है। पुलिस ने उनके 30 एकड़ के फार्महाउस में कई बार तलाशी ली और कुछ साक्ष्य एकत्र किए हैं जिनमें एक बोतल भी है। इसी बोतल में कीटनाशक होने का शक है। इन सामानों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।जांच दल को रविवार को 6 हिस्सों में बांटा गया और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। पुलिस अधीक्षक पी. एन. उन्नीराजा और अन्य अधिकारी रविवार को जांच दल में शामिल हुए।