5 Dariya News

अजीत सिंह कोहाड़ द्वारा पंजाब स्टेट रोड सेफटी काऊसिंल की बैठक की अध्यक्षता

इनफोर्समैंट अधिकारियों को प्रैंशर हार्न हटाने के लिए कठोरता से कार्य करने के निर्देश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Mar-2016

आज यहां पंजाब के परिवहन मंत्री अजीत सिंह कोहाड़ की अध्यक्षता में पंजाब स्टेट रोड सेफटी काऊसिंल की बैठक पंजाब भवन में हुई जिसमें सड़क सुरक्षा नियमों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने संबधी विचारविमर्श किया गया। बैठक में परिवहन विभाग के सचिव श्री आर वेंकटरत्तनम के अतिरिक्त गृह, वित्त, शिक्षा, लोक निर्माण, आबकारी एवं कराधान, स्वस्थय, स्थानीय निकाय , उच्च शिक्षा तथा पंजाब पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता करते हुये स. अजीत सिंह कोहाड़ ने गाडिय़ों मे लगे प्रैशर हार्न हटाने और टैक्टर ट्रालियों द्वारा कर्मिशयल तौर पर चलाने संबधी इनफोर्समैँट अधिकारियों को कठोरता से कार्य करने के निर्देश दिये । 

मंत्री ने रोजाना गठित सड़कीय हदासों पर चिंता व्यक्त करते हुये सुरक्षित स्कूल वाहन स्कीम तहत स्कूलों के लिए सड़कीय सुरक्षा नियमों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए जोर दिया और यह आदेश दिये कि स्कूल वाहन स्कीम कालेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली बसों पर भी लागू होगा।यहां तक ब्लैक स्पाट का संबध है उन्होने आदेश दिये कि इस मामले में पुलिस और पीडब्लयूडी (बी एंड आर)विभाग मिलकर उचित कार्यवाही करें ताकि अधिक होने वाले एक्सीडैंट स्पोटों पर सड़कें ठीक की जा सकें और हादसे घटे।मंत्री ने ओवर स्पीड तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने की उलंघना को रोकने के लिए एलको मईअर  तथा स्पीड रडार्ज के प्रयोग करने का सुझाव दिया। बैठक में पंजाब पुलिस को रोड एक्सीडैंट का डाटा रोजाना website wwwpunjabroadsafety.org पर अपलोड करने के लिए कहा जो मुख्य अभिंयता पीआरबीडीबी द्वारा रोड एक्सीडैंट डाटा बनाये मैनेजमैंट सिस्टम बनाया गया है।