5 Dariya News

इस्तांबुल विस्फोट में 5 की मौत

5 Dariya News

अंकारा 19-Mar-2016

तुर्की के मध्य इस्तांबुल में शनिवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई और 36 घायल हो घए। समाचार पत्र 'हुर्रियत डेली' ने इस्तांबुल के गवर्नर वासिप साहीन के हवाले से बताया कि यह हमला डेमीरोरियन मॉल के पास बालो स्ट्रीट पर हुआ। मृतकों में एक हमलावर भी है।तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री मेहमेत मेयूज्जिनोग्लू ने बताया कि 36 लोग घायल हुए हैं जिनमें 12 विदेशी नागरिक और एक बच्चा भी शामिल है। घायलों में सात की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।डोगन न्यूज एजेंसी ने बताया कि घायलों में तीन इजरायली नागरिक भी हैं।इजरायल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इमैनुएल नाहशोन ने बताया कि इजरायली नागरिक घायल हुए हैं, लेकिन उनकी संख्या की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

जिस सड़क पर हमला हुआ, उसे बंद कर दिया गया है। क्षेत्र में पुलिस और एंबुलेंसों को तैनात कर दिया गया है।जर्मनी ने अंकारा में अपने दूतावास और इंस्ताबुल में वाणिज्य दूतावास को आतंकवादी हमले की खुफिया सूचना मिलने के बाद 17 मार्च और 18 मार्च को बंद कर दिया था। उसने विस्फोट के बाद इस्तांबुल में अपने नागरिकों को सलाह जारी की है कि अपने होटलों में ही रहें और सुरक्षा सूचनाओं के लिए खबरों पर नजर बनाए रखें।इस्तांबुल में इस हमले से 6 दिन पहले अंकारा में एक आत्मघाती बम हमला हुआ था जिसमें 37 लोग मारे गए थे।अंकारा में हुए हमले की जिम्मेवारी कुर्दिस्तान फ्रीडम हॉक्स (टीएके) ने ली थी जो गैरकानूनी घोषित आतंकवादी समूह पीकेके से जु़ड़ा है।