5 Dariya News

कमल शर्मा मिले रेल राज्य मंत्री से, फिरोजपुर-पट्टी रेल परियोजना का मुद्दा उठाया

दिल्ली-बठिंडा शताब्दी फिरोजपुर तक बढ़ाने पर जताया आभार ,रेल सेवा सुधारने के लिए दस मांगों संबंधी पत्र भी सौंपा

5 Dariya News

नई दिल्ली 19-Mar-2016

पिछले कई सालों से लंबित पड़े आ रही फिरोजपुर-पट्टी रेल लाईन परियोजना को पूरी करने की मांग को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा रेल राज्य मंत्री श्री मनोज कुमार सिन्हा से मिले। श्री शर्मा ने दिल्ली-बठिंडा शताब्दी एक्सप्रेस को फिरोजपुर तक बढ़ाने के लिए जहां उनका आभार जताया वहीं राज्य में रेल यातायात के विस्तार व इसे सुगम बनाने के लिए दस अन्य मांगों संबंधी पत्र सौंपा।रेल राज्य मंत्री के साथ हुई भेंट के संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने बताया कि रेल मंत्रालय ने 11 अप्रैल, 2013 को पंजाब के मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल को डीओ लैटर लिख कर बताया कि फिरोजपुर-पट्टी के बीच 25.47 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने में 2009-10 के सर्वे के अनुसार 147.28 करोड़ रूपये की लागत आएगी। पंजाब सरकार ने इस परियोजना को सैद्धांतिक रूप में स्वीकृति देते हुए निशुल्क जमीन देने की बात स्वीकार की थी।

भाजपा अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने पर जम्मू सीधा गुजरात के साथ जुड़ जाएगा और इस बीच चलने वाली गाडिय़ों को पूरा पंजाब घूमना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने मंत्रालय को यह स्पष्ट करने का आग्रह किया है कि जमीन की कीमत का भुगतान राज्य सरकार करेगी और परियोजना के निर्माण का खर्च रेल मंत्रालय को करना होगा। श्री शर्मा ने बताया कि इस परियोजना के संबंध में रेल राज्य मंत्री से बड़े सकारात्मक वातावरण में बैठक संपन्न हुई है।श्री कमल शर्मा ने बताया कि उन्होंने रेल राज्य मंत्री श्री सिन्हा को दस अन्य मांगों का संबंधी पत्र भी सौंपा है। इसमें फिरोजपुर-पट्टी के बीच रेल संपर्क बनाने के अतिरिक्त फिरोजपुर से हरिद्वार वाया कोटकपूरा-बठिंडा दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने, अबोहर-फाजिल्का-फिरोजपुर,  फिरोजपुर-जालंधर, फिरोजपुर-लुधियाना रूट पर अतिरिक्त डीएमयू चलाने, जालंधर-जम्मू व फिरोजपुर-कटरा वाया पठानकोट के बीच दैनिक एक्सप्रैस ट्रेनें चलाने, फिरोजपुर-दिल्ली के बीच वाया जालंधर-लुधियाना होते हुए त्रै-साप्ताहिक गाड़ी चलाने की भी मांग की। उन्होंने बताया कि रेल राज्य मंत्री ने इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का विश्वास दिलवाया है।