5 Dariya News

चंडीगढ़ एयरपोर्ट को मिलेगा भगत सिंह का नाम : कमल शर्मा

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा से मिले भाजपा अध्यक्ष, जलियांवाला बाग के विकास व हुसैनीवाला मेमोरियल निर्माण भी जल्द

5 Dariya News

चंडीगढ़ 16-Mar-2016

चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नामकरण शहीद भगत सिंह के नाम पर करवाने के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल शर्मा के प्रयास उस समय सफल होते दिखे जब केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्री महेश शर्मा ने उन्हें बताया कि 23 मार्च को इन महान क्रांतिकारी के शहीदी दिवस से पहले ही इस संबंध में घोषणा कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग के विकास और फिरोजपुर में भारत-पाक सीमा पर स्थित हुसैनीवाला स्मारक पर लाइट एंड साउंड शो जल्द शुरू होगा।एयरपोर्ट का नामकरण शहीद भगत सिंह के नाम पर करने को लेकर श्री कमल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री से निजी तौर पर मुलाकात की और उन्हें बताया कि महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के नाम से करोड़ों देशवासियों की भावनाएं जुड़ी हैं। इसको लेकर उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी लिखे थे और दोनों ने इस पर सहमती जताई थी कि एयरपोर्ट का नामकरण भगत सिंह के नाम पर हो। इस पर केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने उन्हें बताया कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस विषय पर केंद्र सरकार के समक्ष भी सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर करने की औपराचिरक घोषणा कर दी जाएगी। भाजपा अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि यह शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

केंद्रीय मंत्री के साथ हुई बैठक का विवरण देते हुए भाजपा अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने बताया कि अमृतसर में जलियांवाला बाग  को अपग्रेड करने और फिरोजपुर में हुसैनीवाला पर शहीदी स्मारक के  सौंदर्यीकरण का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 2016-17 के केंद्रीय बजट में सरकार ने जलियांवाला बाग को सांस्कृतिक व विरासती स्मारक के तौर पर विकसित करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि जलियांवाला बाग में लाइट एंड साउंड शो पिछले कुछ सालों से बंद है जिसको शुरु किया जाएगा और हुसैनीवाला में यह शो जल्द शुरु किया जाएगा। इस तरह के प्रयासों से जहां देशवासियों को शहीदों की देश के प्रति की गई कुर्बानियों के बारे जानकारी मिलेगी वहीं यह स्मारक महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होंगे। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष श्री कमल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा को 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस पर हुसैनीवाला आने का निमंत्रण भी दिया।