5 Dariya News

परमिन्द्र सिंह ढींडसा द्वारा बजट 2016-17 पेश :महिलाओं, नवयवुकों और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर विशेष केन्द्रीयकरण

5 Dariya News

चंडीगढ़ 15-Mar-2016

पंजाब के वित्त मंत्री परमिन्द्र सिंह ढींडसा द्वारा आज बजट 2016-2017 पेश किया गया जिसका केन्द्रीयकरण महिलाएं, नवयुवक और समाज कल्याण योजनाएं है।पांचवा बजट पेश करने के बाद मीडिया के साथ बातचीत करते हुये वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य के लिए 86387 करोड़ रूपये का बजट पेश किया गया है। वार्षिक योजना के लिए 25479 करोड़ रूपये 2016-2017 के लिए स्वीकृत किये गये है। उन्होने बताया कि पंजाब सरकार स्वस्थ कन्या योजना अधीन लड़कियों को विद्या के प्रति उत्साहित करने के लिए स्टेशनरी के साथ निशुल्क स्कूल बैग उपलब्ध करवाएगी। लड़कियों को दी जाने वाली विभिंन कल्याण सुविधाओं के विवरण संबधी लाभ योजना कार्ड भी शुरू किया जाएगा। उन्होने कहा कि इसके साथ ही माई भागो स्कीम द्वारा महिलाओं का सशक्तिकरण के लिए छोटे स्तर के व्यापार करने के लिए 9 प्रतिशत की दर से सबसिडाईज कर्जा दिया जाएगा।

उन्होने आगे कहा कि अकाली भाजपा सरकार  द्वारा राज्य के किसानों से संबधित समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा प्रयत्न किये गये है इस बजट में 200 करोड़ विशेष रूप से किसानों को 50 हजार रूपये का क र मुक्त कर्जा उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव पेश किया गया। उन्होने आगे बताया कि इस स्कीम अधीन लघु और मध्यम किसान जिनके पास पांच एकड़ तक जमीन है उन किसानों के लिए इस योजना अधीन कर्जे उपलब्ध करवाए जाएगें। किसानों और नीतिकारों में फासले को खत्म करने के लिए किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुये मोहाली में किसान विकास चैम्बर स्थापित किया जाएगा।नवयवुकों में हुनर विकास को प्राथमिकता देने के उदेश्य से 200 के करीब प्रशिक्षण केन्द्र 20 करोड़ की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किये जाएगें।खेलों को उत्साहित करने के लिए 200 करोड़ की लागत से शहरों और गांवों में 4000 आधुनिक जिम बनाये जाएगें। उन्होने बताया कि वित्त आधार पर कमजोर परिवारों के लिए पांच लाख तक कर्जा शिक्षा के लिए दिया जाएगा। 100 करोड़ की  लागत से  स्र्टाटअपस स्कीम द्वारा राज्य में उद्यमी संस्कृति को उन्नत, नई नौकरियों की सजृना और बेरोजगारी में कमी , निम्र स्तर पर आर्थिक विकास के लिए शुरूवात की जा रही है वर्ष 2016-17 दौरान पंजाब में 200 स्मार्ट गांव बनाये जाएगें जिनमें सौर स्ट्रीट लाईटें , 4जी कुनैकटीवीटी , सेवा केन्द्र व सीवरेज व नालियों जैसी सुविधाए दी जाएगी।

इस बजट में 300 एकड़ में हाईटैक साइकिल वैली लुधियाना में बनाने का प्रस्ताव रखा गया है और साथ ही राजपुरा में 200 एकड़ में ओैद्यौगिक कलस्टर बनाया जाएगा। कपास और धागे की अन्य किस्मों पर 6.05 से 3.63 प्रतिशत वेैट की छूट दी गई है।स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे नये प्रयत्नों संबधी जानकारी देते हुये स. ढींडसा ने कहा कि राज्य में 2000 नये स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किये जाएगें जहां 218 आवश्यक दवाईया मरीजों को निशुल्क प्रदान की जाएगी और निशुल्क प्रारभिंक टैस्टों से 24 घंटे एमरजैंसी सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

राज्य में पंजाबी भाषा को प्रफुल्लित करने के लिए संस्कृति , संगीतक थियेटर और पंजाबी भाषा व संस्कृति को उत्साहित करने वाली फिल्मों पर मनोरंजन कर को खत्म कर दिया गया है। मंत्री ने आगे बताया कि बजट में रामपुरा फूल में वेटरनरी कालेज स्थापित करने के लिए 445 करोड़ रूपये का प्रस्ताव रखा गया है और डेयरी विकास के लिए 11 करोड़ रूपये रखे गये है जबकि सिंचाई के लिए 2705 करोड़ रूपये का प्रस्ताव पेश किया गया है।