5 Dariya News

मनोहर पर्रिकर ने केंद्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय के संवादात्मक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया

5 Dariya News

नई दिल्ली 11-Mar-2016

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज यहां रक्षा मंत्रालय के भूतपूर्व सैनिक कल्याण (ईएसडब्ल्यू) विभाग के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय सैनिक बोर्ड (केएसबी), सचिवालय के संवादात्मक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। यह संवादात्मक वेब पोर्टल पूर्व सैनिकों/आश्रितों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा देगा। इस समय यह पोर्टल पूर्व सैनिकों के बेटों और आश्रितों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना (पीएमएसएस) के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर वेबसाइट और वर्कफ्लो सॉफ्टवेयर की सुविधा दे रहा हैं। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने संवादात्मक वेब पोर्टल के यूजर मैनुअल का भी अनावरण किया। 

एनआईसी द्वारा 58.93 लाख रुपये की लागत से विकसित इस पोर्टल में कुछ समय बाद सचिवालय की सभी योजनाओं के लिए वर्कफ्लो सॉफ्टवेयर होंगे। पोर्टल पर केएसबी सचिवालय, इसकी कल्याणकारी योजनाओं और अन्य संबंधित गतिविधियों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस पर ईएसएम/वार विंडो के जरिए कहीं से भी, कभी भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन में मदद के अलावा यह पोर्टल एसएमएस और ईमेल के जरिए आवेदकों को उनके आवेदन की स्थिति भी बताएगा। इस कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, ईएसडब्ल्यू विभाग में सचिव श्री प्रभु दयाल मीणा, केएसबी सचिव कोमोडॉर रोहतास सिंह और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।