5 Dariya News

राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो ने अपना 31वां स्‍थापना दिवस मनाया

हरिभाई पार्थीभाई चौधरी ने वेब पेार्टल एफआईसीएन संकलन प्रणाली लांच की

5 Dariya News

नई दिल्ली 11-Mar-2016

राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो (एनसीआरबी) ने आज यहां अपना 31वां स्‍थापना दिवस मनाया। केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी इस समारोह के मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर, हरिभाई पार्थीभाई चौधरी ने फेक इंडियन करेंसी नोट (एफआईसीएन) संकलन प्रणाली नामक वेब पेार्टल लांच की। यह एनसीआरबी को सभी राज्‍यों एवं एजेंसियों से डाटा प्राप्‍त करने मदद करेगा जिससे कि इसके प्रसारण की पूरी तस्‍वीर प्राप्‍त हो सके। उन्‍होंने इस अवसर पर ‘वाहन समन्‍वय’ नामक एक मोबाइल एप भी लांच किया जिसकी सहायता से पुलिस एवं आम लोग चुराए गए वाहनों का डाटाबेस की मदद से पता लगा सकते हैं। 

हरिभाई पार्थीभाई चौधरी ने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पुलिस पदक भी प्रदान किए। उन्‍होंने अधिकारियों एवं विदेशी प्रशिक्षुओं को भी बधाई दी जिन्‍होंने इस स्‍थापना दिवस में भाग लिया। इस अवसर पर एनसीआरबी के महानिदेशक श्री राधाकृष्‍णन किनी ए ने कहा कि एनसीआरबी भारत एवं दूसरे देशों के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करता है। उन्‍होंने यह भी जानकारी दी कि विभिन्‍न एशियाई एवं अफ्रीकी देशों के प्रशिक्षु भी इस स्‍थापना दिवस समारोह में भाग ले रहे हैं।