5 Dariya News

'बॉक्स क्रिकेट लीग-पंजाब के लिए टीम चंडीगढि़ए यैंकीज़ का चेहरा बने सिंगर जैज़ी बी

आज शहर में टीम लॉन्च के मौके पर लीग ओनर सुमित दत्त भी रहे मौजूद, सभी स्टार्स कर रहे जम के मेहनत

5 Dariya News

चंडीगढ़ 09-Mar-2016

बुधवार का दिन चंडीगढ़ के लिए खास बन गया जब पंजाबी सिंगर जैज़ी बी पहुंचे अपनी क्रिकेट टीम चंडीगढि़ए यैंकीज़ लॉन्च करने। जल्द आने वाले उत्तर भारत के सबसे बड़ा स्पोट्र्स एंटरटेनमेंट शो और पंजाब के पहले सेलेब्रिटी क्रिकेट शो 'बॉक्स क्रिकेट लीग-पंजाब में हिस्सा लेने वाली पांच टीमों में से यह एक है। टीम भले ही सबसे अंत में लॉन्च हुई है पर इरादों की पक्की है। इस मौके पर टीम के बाकी सदस्य और लीग के ओनर सुमित दत्त भी मौजूद रहे।जैज़ी बी ने कहा, 'भारत के नक्शे पर तो चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी है ही पर बात जब फिल्मों, गानों और एंटरटेनमेंट की हो तब भी चंडीगढ़ पूरे पंजाब के चहेता बन जाता है। इसलिए मुझे बेहद खुशी है इस टीम का हिस्सा बनने की। साथ ही हमारा थीम हमें और हौसला देता है इस लीग में हिस्सा लेने के लिए। हम पुरुषों और महिलाओं में समानता की बात कर रहे हैं जिसका उदाहरण चंडीगढ़ हमेशा से रहा भी है।

इस मौके पर टीम के बाकी मेंबर्स में शामिल जस्सी गिल और बब्बल राय ने कहा कि टीम लंबे समय से प्रेक्टिस में जुटी है और नजर ट्रॉफी पर है। सुख ई, जेएसएल सिंह, कौर बी और हिमांशी खुराना भी टीम में शामिल हैं। सभी ने कहा कि इस टीम में एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन और बैलेंस है जो कि दूसरी टीमों पर भारी पडऩे वाला है।लीग के ओनर सुमित दत्त ने बताया, 'बीसीएल-पंजाब दरअसल ग्लोबल पंजाब के लिए एक प्लैटफॉर्म है। हमारा मकसद है कि इंडस्ट्री के बड़े नामों को एक साथ एक ही प्लेटफॉर्म पर लेकर आएं जिन्हें लोग हमेशा देखना पसंद करते हैं।लीग में हिस्सा ले रही बाकी चार टीमें हैं रॉयल पटियालवी, अंबरसरिए हॉक्स, जलंधरिए पैंथर्स और लुधियानवी टाइगर्स। इस शो को लेकर आए हैं ज़ैम टेलीमीडिया वक्र्स प्रा. लि. और लियोस्ट्राइड एंटरटेनमेंट प्रा. लि. जिसमें सहयोग दे रहे हैं बालाजी टेलीफिल्म्स और मैकिनेटिंग फिल्म्स।