5 Dariya News

ज्ञान ज्योति में महिलाओं की समानता व उनके हक की रक्षा के लिए सैमिनार का आयोजन

महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में समानता देना समय की मांग: बीबी परमजीत कौर लांडरां

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 08-Mar-2016

ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलाजी, फेस 2 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक सैमिनार का आयोजन किया गया। इस सैमिनार में पंजाब महिला कमिश्न की चेयरमैन बीबी परमजीत कौर लांडरां व मशहूर पत्रकार रीटा शर्मा ने विशेष तौर पर शिरकत करते हुए छात्राओं के साथ महिला की सुंदरता व समाज में उनकी समानता संबंधी विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही ज्ञान ज्योति के छात्रों ने भी पावर प्रेजेंटशन के माध्यम से समाज में महिला के योगदान व उनके हक संबंधी कीमती जानकारी अपने साथियों के साथ शेयर की गई।पंजाब महिला कमिश्न की चेयरमैन बीबी परमजीत कौर लांडरां ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेशक समय के साथ महिलाएं अपने हक के प्रति जागरुक हुई हैं परंतु फिर भी भारतीय समाज में महिलाओं की समानता के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होंने कहा कि बेशक अनपढ़ता महिलाओं के हकों के लिए एक बड़ी रुकावट है परंतु पढ़ी लिखी लड़कियां व महिलाएं अपने हक से मरहूम नजर आती हैं। यहां तक की काम करने वाली महिलाएं भी अपनी वित्तीय समानता से कोसों दूर हैं। उन्होंने कहा कि बेशक महिलाएं पैसे तो कमाती हैं परंतु उनकी कमाई परिवार के मरद उपयोग करते हैं। यह भी एक तरह से गुलामी की निशानी है। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के हकों संबंधी जानकारी व लड़कियों के प्रति एक साकारात्मक सोच बनाने की अपील की।

इस अवसर पर मशहूर पत्रकार रीटा शर्मा ने छात्राओं को अंतरषाट्रीय महिला दिवस के इतिहास संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं के हक, समाज में आ रहे बदलाव, युवा पीढ़ी की महिलाओं के प्रति बदल रही साकारात्मक सोच व महिलाओं में हो रहे शिक्षा के प्रसार जैसे मुद्दों बारे जानकारी शेयर की।इस अवसर पर ज्ञान ज्योति गु्रप के चेयरमैन जेएस बेदी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को यह समझ लेना चाहिए कि मरद व औरत एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं और एक दूसरे के सहायक हैं। इसलिए अगर समाज ने तरक्की करनी है तो महिलाओं को अपने बराबर समानता देनी होगी। उन्होंने आज की औरत के समाज मे योगदान बारे चर्चा करते हुए कहा कि हमें महिलाओं के समाज में दिए गए योगदान से शिक्षा लेनी चाहिए। इंस्टीट्यूट के अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा इस अवसर पर तकरीरें, छात्राओं द्वारा 21वीं सदी की महिला के समाज में योगदान के लिए पेश की गई पे्रजेंटेशन को भरपूर प्रशंसा मिली। अंत में कैंपस डायरेक्टर अनीत बेदी ने भी महिलाओं की समानता और हक संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं के प्रति साकारात्मक सोच अपनाने की अपील की।